इंदौर में रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी 4 जनवरी को बड़े से धूमधाम से निकलने वाली है। प्रभात फेरी निकलने का यह 138वां साल है। इस बार अयोध्या में बने राम मंदिर की प्रतिकृति भी प्रभात फेरी में रहेगी। आपको बता दें कि, प्रभात फेरी की ठेले से शुरुआत हुई थी और अब सोने के रथ पर प्रभात फेरी निकली जाती है।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं.दीपेश व्यास ने बताया कि, प्रभात फेरी में इस बार राम मंदिर की प्रतिकृति भी रहेगी, जो 40 फीट लंबी, 15 फीट चौड़ी और 21 फीट उसकी हाइट है। ये 60 फीट के रंगाड़े पर निकलेगी। स्वागत मंच भी रूट पर रहेंगे। उन्हें आगे पीछे लगवाया है ताकि किसी प्रकार की समस्या रंगाड़े को घूमने में नहीं आए।
प्रभात फेरी रणजीत हनुमान मंदिर से द्रविड़ नगर चौराहा, महू नाका चौराहा से घूमकर अन्नपूर्णा मंदिर रोड, फिर नरेंद्र तिवारी मार्ग से टर्न लेकर रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचेगी। इसका रूट करीब 5 से 6 किलोमीटर का रहेगा और यह सुबह 5 बजे से निकलेगी।
आज रात 12 बजे से वाहनों को कतार में लगाना शुरू करेंगे –
प्रभातफेरी 4 जनवरी को सुबह 5 बजे शुरू होगी। ऐसे में बुधवार रात 12 बजे से सभी वाहनों को क्रम में लगवाने का काम शुरू होगा। यह सारी व्यवस्थाएं भक्तों की एक टीम संभालेगी। ठीक 5 बजे यात्रा मंदिर परिसर से बाहर होगी और प्रभातफेरी में पुलिस-प्रशासन ने भी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इससे पहले 1 जनवरी को मंदिर में दर्शन की व्यवस्थाओं को लेकर भी भक्तोंं ने ही सहयोग दिया था।