Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर राजकुमार राव ने दिया जवाब.खुले हुए नलकूप/बोरवेल की सूचना देने वाले को मिलेगी 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशिरोहित ने छह टीमों से ज्यादा छक्के उड़ाए, पोलार्ड को भी पीछे छोड़ापतंजलि को झटका : योग से कमाए पैसों पर देना होगा टैक्सपुलिस से पंगा लेना मत, नहीं तो यहीं चौराहे पर पटक-पटक कर मारूंगाआज पहले चरण का मतदान,कई दिग्गजों की साख दांव परजम्मू-कश्मीर में एवलांच का रेड अलर्ट, कई इलाको में बर्फबारी से माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान, UP-बिहार में बारिश ने ठंड बढ़ाईकेजरीवाल के PS के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में AAP के 10 ठिकानों पर पहुंची टीमब्लू साड़ी में श्वेता लगीं काफी स्टनिंग, एक्ट्रेस के कातिलाना अवतार पर 1 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने किया लाइकभारत में 718 Snow Leopard, अकेले लद्दाख में रहते हैं 477 हिम तेंदुए, WII की नई रिपोर्ट जारी

इंदौर में ड्राइवरों की हड़ताल तीसरे दिन खत्म, सुबह से दौड़ने लगे ट्रक-बसों के पहिए, दोपहर तक स्थिति पूरी तरह सामान्य

Hit and Run Law
Hit and Run Law

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर में हिट एंड रन कानून के खिलाफ चल रही हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई है। हालांकि प्रदेश के कई शहरों में स्थिति असमंजस ही बनी रही हैं। दरअसल, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की परिवहन समिति (AIMTC) ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी।

Hit and Run Law
Hit and Run Law

समिति और इंदौर ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि, ‘नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि – “नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है। भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले AIMTC प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।”

इसके बाद बुधवार सुबह से स्कूल, सिटी और आई बसों के संचालन नियमित रूप से शुरू हो गया है। हालांकि शहर में पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग व सुरक्षा रहेगी। मंगलवार को शहर में पेट्रोल-डीजल को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। सुबह जरूर कुछ पेट्रोल पंपों पर लाइनें लगी लेकिन दोपहर बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई। इसी तरह दूध वितरण को लेकर भी किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।

Hit and Run Law
Hit and Run Law

हाईकोर्ट – हड़ताल खत्म कराए सरकार

मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए थे। दो याचिकाओं पर सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था, ‘हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया जाए। सरकार परिवहन बहाल करवाए।’

इस पर सरकार की तरफ से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा था, ‘आज शाम तक इस मामले में अहम निर्णय लिया जा रहा है।’ ये याचिकाएं नागरिक उपभोक्ता मंच और अखिलेश त्रिपाठी की ओर से दायर की गई हैं।

Hit and Run Law
Hit and Run Law

MORE NEWS>>>हाईकोर्ट ने सरकार को हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए, राज्य में दूध से लेकर किराना तक सप्लाई ठप, खरगोन में झड़प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *