Bhopal Drugs Case में तौफीक निज़ामी की गिरफ्तारी से सनसनी
RGPV में दो छात्रों पर रैगिंग का आरोप

Bhopal Drugs Case: भोपाल में चल रहे ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। क्राइम ब्रांच ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व नेता और मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निज़ामी के बेटे तौफीक निज़ामी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है, जो इस मामले को केवल ड्रग्स तस्करी ही नहीं, बल्कि अवैध हथियारों की सप्लाई से भी जोड़ता नजर आता है।

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अब तक कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, तौफीक की गिरफ्तारी इस रैकेट के कई और चहरों को उजागर कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि ड्रग नेटवर्क में कुछ अन्य प्रभावशाली युवाओं और संगठनों के भी शामिल होने की आशंका है, जिसके चलते आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

RGPV में दो छात्रों पर रैगिंग का आरोप
भोपाल स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के दो होस्टलों के छात्रों के बीच सोमवार देर रात हिंसक झड़प हो गई। झगड़े में रॉड और लाठियों का इस्तेमाल किया गया, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जूनियर छात्रों ने सीनियरों पर रैगिंग और मारपीट का आरोप लगाया है, जिसके आधार पर एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो फुटेज के जरिए 8 छात्रों की पहचान की गई है। आज विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग कमेटी सभी छात्रों से पूछताछ करेगी। वहीं सीनियर छात्रों ने भी गांधी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिससे अब मामला दोनों पक्षों की जांच के दायरे में आ गया है।