देश में इस वक्त राम नाम की लहर चल रही है। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद लाखों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे हैं और हजारों की संख्या में लोग सोशल मीडिया पर रामलला और प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। इसमें एक लड़का रामायण की प्रति और हनुमान जी की तस्वीर जलाते हुए नजर आ रहा था।
जानकारी के मुताबिक, ये मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का है। वीडियो को देखते ही हिंदू समुदाय के लोग नाराज हो गए और उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
SP (पुलिस अधीक्षक) अशोक कुमार मीणा ने कहा कि – “स्थानीय पुलिस की सोशल मीडिया टीम द्वारा वीडियो में पहचाने जाने के बाद रामचंद्र मिशन के सराय काइयां के मूल निवासी ऋषि दत्त मिश्रा को पकड़ लिया हैं। उसने इस तरह का कृत्य क्यों किया है, इसके पीछे का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका है। फ़िलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही हैं। ये घटना रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन ही घटित हुई है.