Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने वाला अभी तक मुंबई पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस की 3 दर्जन टीमें खाक छान रही हैं, लेकिन हमलावर इतना शातिर है कि वो पुलिस के हाथ ही नहीं लग रहा है। माना जा रहा है कि वो मुंबई लोकल पकड़ कर मुंबई से बाहर निकल गया है।
पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने वारदात के बाद अपना हुलिया बदल लिया था। घटना के CCTV फुटेज में चोर को पहले नंगे पांव सैफ के घर में घुसते, फिर बाहर निकलते और बाद में नए हुलिये में देखा गया है। पुलिस ने संदिग्ध की पहचान के लिए 3 CCTV फुटेज जारी किए हैं, एक में वो बांद्रा रेलवे स्टेशन के बाहर भी दिखा है। इसका मतलब साफ है कि अभी तक सैफ पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी की जितनी खबरें आई थी, सब फर्जी हैं।
हमलावर ने की 1 करोड़ की मांग
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी की खबरों पर मुंबई पुलिस का भी बयान आया है। पुलिस का कहना है कि अभी इस केस में कोई पकड़ा नहीं गया है, पुलिस ने जिसे पहले हिरासत में लिया था, उसका इस केस से लेना-देना नहीं हैं। वहीं, सैफ के बेटे जहाँगीर की नैनी ने बताया था कि हमलावर ने कमरे में घुसकर उसे चुप रहने को कहा था और 1 करोड़ रुपए देने की माँग की थी। नैनी ने जब जहाँगीर को बचाने की कोशिश की, तो उसने ब्लेड से हमला कर दिया था। उसी ने सैफ को भी चोट पहुँचाई और फिर फरार हो गया।
इस बीच, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान की हालत में सुधार है। उनका ऑपरेशन कर चाकू के टुकड़े को निकाला गया था। वो तेजी से उबर रहे हैं। फिलहाल, सैफ बेड रेस्ट पर हैं और 2-3 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। इधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीना ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि आरोपी जब घर में घुसा तो वह बहुत ज्यादा एग्रेसिव था लेकिन घर से उसने कोई भी समान नहीं चुराया।
करीना कपूर ने दिया बयान
करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि, जिस वक्त सैफ के साथ हाथापाई हो रही थी उस वक्त आरोपी एग्रेसिव था। बच्चों को और घर की महिलाओं को बचाने के लिए सैफ ने बीच बचाव करके हमलावर को रोकने की कोशिश की.ऐसा लग रहा था कि आरोपी हमारे छोटे बेटे जहांगीर पर हमला करने जा रहा है क्योंकि हमलावर जहांगीर के कमरे में मौजूद था। महिलाओं ने बीच बचाव किया और सैफ ने भी रोका तो वो जहांगीर तक नही पहुंच पाया। इस दौरान आरोपी ने सैफ पर कई बार वार किए.जब हमलावर सैफ पर हमला कर रहा था तब मैंने मौका देख कर बच्चों और महिलाओं को 12 वी मंजिल पर भेज दिया। हैरानी की बात ये है कि, हमलावर ने घर में कोई चीज़ नही चुराई घर की सैफ में गहने जेवर मौजूद थे।
सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध निर्दोष
सैफ अली खान पर हमले के मामले में नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया था, लेकिन मुंबई पुलिस ने बताया कि इस संदिग्ध का मामले से कोई लेना-देना नहीं है। पहले यह जानकारी दी गई थी कि आरोपी शाहिद पर हाउस ब्रेकिंग के 5 मामले हैं, लेकिन अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
MORE NEWS>>>इंदौर में राधा-कृष्ण मंदिरों के लिए बोर्ड गठन की मांग