Indore News: इंदौर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाने के साथ ही पुलिस की साख पर बट्टा भी लगा दिया है। ABVP के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की डायल 100 गाडी पर ना सिर्फ कब्जा किया बल्कि उस पर चढ़कर रैली भी निकाली, इस वीडियो के वायरल होने के बाद से हर तरफ पुलिस की किरकिरी हो रही है, साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे है।
इंदौर में एक अजीबोगरीब घटना सामने है, यहाँ छात्र नेताओं ने पुलिस की डायल 100 गाड़ी पर कब्जा कर लिया और उस पर चढ़कर रैली निकाली। यह घटना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सिंह सोलंकी के इंदौर आगमन के दौरान सामने आई है इस दौरान, छात्र नेताओं ने पुलिस की गाड़ी पर हूटर बजाए और नियमों की धज्जियां उड़ाईं। छात्र नेताओं की यह करतूत, इंदौर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रही है, क्योंकि पुलिस ने भी इस घटना को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वही इस मामले में शहर के बड़े नेता भी मौन साधे हुए है।
MORE NEWS>>>तबाही लाने को बेताब ‘फेंगल’