Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

राहुल के बयान पर भड़के अमित शाह, अडाणी-हिंडनबर्ग मामले पर बोले ‘कुछ गलत हुआ तो कोई नहीं बचेगा, CBI और ED निष्पक्ष रूप से कर रही जाँच’

Amit Shah
Amit Shah

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Amit Shah
Amit Shah
गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में कहा कि, “जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 6-सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी में दो रिटायर्ड जज भी हैं। जिन लोगों के पास इस मामले में कोई सबूत हैं, उन्हें ये सबूत इस कमेटी को दे देने चाहिए। अगर कुछ गलत हुआ होगा तो किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।”
देश की अदालतों में भरोसा होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के साथ SEBI भी इस मामले की जांच कर रही है। लोगों को आधारहीन आरोप नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि ये जांच में टिक नहीं पाते हैं।
Indira Gandhi
Indira Gandhi
शाह ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयानों पर भी हमला बोला और कहा कि, इमरजेंसी के बाद राहुल की दादी इंदिरा गांधी इंग्लैंड गईं थीं। उस समय वे विपक्ष में थीं और सरकार ने उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर ली थी। इंग्लैंड में उनसे सवाल पूछा गया कि, “आपका देश कैसे काम कर रहा है।” इसके जवाब में इंदिरा ने कहा कि, “मेरा देश अच्छे से काम कर रहा है।” कुछ मुद्दे हैं लेकिन मैं उनके बारे में यहां काम नहीं करना चाहती। यहां मैं भारतीय हूं और मैं अपने देश के बारे में कुछ नहीं कहूंगी।’
अमित शाह के स्पीच की बड़ी 4 बातें –
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
विपक्ष बातचीत करे तो चलेगी संसद – अमित शाह ने कहा कि, विपक्षी पार्टियां सामने आकर बात करें तो संसद में जारी गतिरोध खत्म हो सकता है। दोनों पक्ष स्पीकर के सामने बैठकर चर्चा करें तो संसद अच्छे से चल पाएगी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, ‘वे सिर्फ मीडिया से बात करते हैं, प्रेस कॉफ्रेंस करते हैं। इससे कुछ नहीं हो सकता। संसद में सभी को बोलने की आजादी है, लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का भी पालन करना होता है।’
निष्पक्ष रूप से काम कर रही जांच एजेंसियां – ‘CBI और ED समेत सभी जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से काम कर रही हैं। ये एजेंसियां कोर्ट से ऊपर नहीं हैं। इनकी कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।’ उन्होंने पूछा कि, ये लोग एजेंसियों के एक्शन के खिलाफ कोर्ट जाने के बजाय बाहर क्यों चिल्ला रहे हैं।
Goutam Adani
Goutam Adani
UPA शासन के दौरान दर्ज हुए सभी मामले – UPA के 10 साल के शासन के दौरान लगभग 12 लाख करोड़ रुपए के घोटालों के आरोप लगे थे। उस समय स्थिति को संभालने के लिए UPA सरकार ने ही CBI में केस दर्ज करवाए थे। केवल 2 मामले को छोड़कर बाकी सभी मामले UPA शासन के दौरान ही दर्ज हुए हैं।
सेंट्रल जांच एजेंसियों पर विपक्षी पार्टियां लगाती हैं आरोप – विपक्षी पार्टियां सेंट्रल जांच एजेंसियों पर उन्हें निशाना बनाने और BJP की मदद करने के आरोप लगाती हैं। फिलहाल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, तेलंगाना CM की बेटी के कविता, RJD नेता और बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव सहित कई विपक्षी नेताओं पर इन एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है।

Leave a Comment