Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

अमृतपाल के भागने की तस्वीर आई सामने, हुलिया बदला दाढ़ी छोटी की और बाइक पर बैठ हुआ फरार, उसकी पत्नी भी बब्बर खालसा की मेंबर

Amritpal Singh
Amritpal Singh

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

“वारिस पंजाब दे” के चीफ अमृतपाल की तलाश में पुलिस का ऑपरेशन लगातार चौथे दिन भी जारी है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को अमृतपाल की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें उसका हुलिया बदला हुआ है। उसने दाढ़ी कटवा ली, पारंपरिक सिख बाणा उतार दिया और जींस – शर्ट और पगड़ी में बाइक पर बैठा दिख रहा है।
Amritpal Singh
Amritpal Singh
पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल ब्रेजा कार से नंगल अंबिया गांव पहुंचा। यहां उसने गुरुद्वारे के ग्रंथी को बंधक बनाया और यहीं पर अपना हुलिया बदला। इसके बाद वह बाईक से फरार हो गया। पुलिस ने ब्रेजा कार शाहकोट में मनप्रीत मन्ना के घर से बरामद की है। वहीँ, मन्ना को अमृतपाल का मीडिया एडवाइजर बताया जा रहा है। उसके अलावा गुरदीप दीपा, हरप्रीत हैप्पी और गुरभेज भेज्जा की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।
Amritpal Singh
Amritpal Singh
पुलिस ने ब्रेजा कार से राइफल, वॉकी टॉकी और तलवारें जब्त की गई हैं। अमृतपाल ने इनका इस्तेमाल किया था। आखिरी बार वह ब्रेजा में सवार हुआ। अब पुलिस को दो मोटरसाइकिल सवारों की तलाश है। जिसके बाद ही अमृतपाल की गिरफ़्तारी के बारे में कुछ कहा जा सकेगा।
सूत्रों के मुताबिक, अमृपताल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर NRI है। लेकिन वह बब्बर खालसा की एक्टिव मेंबर भी है। एक सीनियर ब्रिटिश खुफिया अफसर ने बताया कि, किरणदीप बब्बर खालसा के लिए फंड जुटाती है। 2020 में उसे और 5 लोगों को बब्बर खालसा के लिए पैसे जुटाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। उस दौरान वह ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग कर रही थी।

Leave a Comment