Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर राजकुमार राव ने दिया जवाब.खुले हुए नलकूप/बोरवेल की सूचना देने वाले को मिलेगी 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशिरोहित ने छह टीमों से ज्यादा छक्के उड़ाए, पोलार्ड को भी पीछे छोड़ापतंजलि को झटका : योग से कमाए पैसों पर देना होगा टैक्सपुलिस से पंगा लेना मत, नहीं तो यहीं चौराहे पर पटक-पटक कर मारूंगाआज पहले चरण का मतदान,कई दिग्गजों की साख दांव परजम्मू-कश्मीर में एवलांच का रेड अलर्ट, कई इलाको में बर्फबारी से माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान, UP-बिहार में बारिश ने ठंड बढ़ाईकेजरीवाल के PS के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में AAP के 10 ठिकानों पर पहुंची टीमब्लू साड़ी में श्वेता लगीं काफी स्टनिंग, एक्ट्रेस के कातिलाना अवतार पर 1 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने किया लाइकभारत में 718 Snow Leopard, अकेले लद्दाख में रहते हैं 477 हिम तेंदुए, WII की नई रिपोर्ट जारी

ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक बॉटल के बदले में तो iPhone आ जाए, 10 सबसे महंगे ब्रांड

World Water Day 2023
World Water Day 2023

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

22 मार्च को विश्व जल दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं आपने अक्सर सफर के दौरान पानी की एक ब्रांड वाली बॉटल खरीदी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं… की दुनिया में कुछ ब्रांड ऐसे भी है जिनको खरीदने के लिए आपको पानी की तरह पैसा बहाना पड़ेगा। लाखो रुपयों में सिर्फ चुल्लूभर पानी जिससे शायद ही आपकी प्यास भुझे। तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ टॉप 10 ब्रांड्स के बारे में।
Fillico Jewelry Water
Fillico Jewelry Water
Fillico Jewelry Water: यह है दुनिया का सबसे महंगा पानी, जापान में इसे बोतलबंद करते हैं, इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये हैं। यानी इतने में आप I Phone खरीद सकते हैं। जापान में इसे नूनोबिकी वाटर भी कहा जाता हैं। इसका पानी जापान के कोबे इलाके के झरनों से लाया जाता है और बोतल में स्वारोवस्की क्रिस्टल, सोने की परत और चमकते हुए पंख लगा कर इसे बेचा जाता हैं।
Nevas Design Edition
Nevas Design Edition
Nevas: इस पानी को जर्मनी में बोतलबंद किया जाता है। इसका पानी पुराने कुओं के माध्यम से लाया जाता है। शुरुआत में इसे सिर्फ जर्मनी में ही बेचा जाता था। लेकिन अब इसकी बिक्री पूरी दुनिया में होती है और इसकी बोतल का डिज़ाइन किसी वाइन बॉटल जैसा दिखता है।
Bling H2O:
Bling H2O
Bling H2O: इस पानी को अमेरिका में बोतलबंद किया जाता है। इसका मुख्या स्त्रोत झरना है। इसे खास तरह के ग्लास बोतल में पैक किया जाता है, जिस पर स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे होते हैं। इसे हॉलीवुड के एक्टर्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
Svalbarði Polar Iceberg Water
Svalbarði Polar Iceberg Water
Svalbarði Polar Iceberg Water: नॉर्वे के स्वालबर्ड के हिमखंडों से इस पानी को जमा किया जाता है। यानी आर्कटिक में तैर रहे आइसबर्ग के पिघलने से पहले ही उसे बोतलबंद कर लिया जाता है और मार्केट में ऊंचे दामों पर नीलाम कर दिया जाता हैं।
Ô Amazon
Ô Amazon
Ô Amazon: ब्राजील में इसकी बॉटलिंग होती है और इस पानी की कीमत इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि इसे कोहरे से जमा किया जाता है। पहाड़ों पर खास तरह की जालियां लगाई जाती हैं, जिनसे कोहरा चिपक जाता है और फिर उससे जमा पानी को बोतलबंद कर मार्केट में लाया जाता है।
Uisge Source
Uisge Source
Uisge Source: कनाडा की एक कंपनी इसकी बॉटलिंग करती है। असल में इस पानी को व्हिस्की के साथ पेयरिंग करने के मकसद से बनाया गया था। इस पानी को कई प्राकृतिक झरनों से जमा किया जाता है और इसे सिर्फ 100 मिलीलीटर की बॉटल में ही बेचा जाता है।
ROI
ROI
ROI: स्लोवेनिया में इस पानी की पैकेजिंग होती है। इसमें मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है और इसका पानी एक खास झरने से जमा किया जाता है।
Minus 181
Minus 181
Minus 181: उत्तरी जर्मनी के 181 मीटर गहरे कुएं से यह पानी निकाला जाता है और इसकी बोतल में सिर्फ 681 मिलीलीटर पानी ही आता है। इसे रीडल कंपनी बनाती है, जिसकी स्थापना सन 1756 में की गई थी। असल में यह कंपनी वाइन के ग्लासवेयर बनाती है।
Berg
Berg
Berg: कनाडा में इसकी पानी की पैकेजिंग की जाती है। पानी को ग्रीनलैंड के आइसबर्ग यानी हिमखंडों से लाया जाता है। खासतौर से, उन हिमखंडों से जो तेजी से पिघल रहे होते हैं। आइसबर्ग से बनाए जाने की वजह से इसका नाम बर्ग रखा गया है।
BLVD
BLVD
BLVD: ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया में इस पानी की बॉटलिंग होती है। इसे एक खास झरने से बनाया जाता है जो सिर्फ तस्मानिया में है। इसे जॉन मोंसीर नाम की कंपनी बनाती है और ये बोतलबंद पानी सिर्फ रईस लोगों के लिए ही बनाया जाता है। ये सिर्फ पानी नहीं बल्कि स्पार्कलिंग वाटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *