Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

ऑस्ट्रेलिया में बेडरूम में घुसते ही महिला होश उड़े, बिस्तर पर था 6 फीट लंबा जहरीला सांप, रेस्क्यू टीम के किया हवाले

Eastern Brown Snake
Eastern Brown Snake

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही हैं। जहाँ एक महिला के बेडरूम में दाखिल होते ही उसके होश उड़ गए। दरअसल उस महिला के बिस्तर पर एक जहरीले सांप आराम फरमा रहा था जो की तक़रीबन 6 फीट लंबा था। महिला अपने बिस्तर पर चादर बदलने जा रही थी, तभी उसे सांप नजर आया। इसके बाद उसने फौरन रेस्क्यू टीम को फोन कर बुलाया और सांप को उनके हवाले किया।
Eastern Brown Snake
Eastern Brown Snake
CBS न्यूज के मुताबिक, सोमवार को क्वींसलैंड में एक महिला अपने बिस्तर में 6 फीट लंबे ईस्टर्न ब्राउन सांप (Eastern Brown Snake) को देखकर डर गई। वह चादर बदलने के लिए कमरे में गई थी लेकिन वहां पहले से ही सांप मौजूद था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बिस्तर पर बेहद जहरीला सांप देखकर महिला भाग खड़ी हुई। उसने जल्दी से बेडरूम का दरवाजा बंद किया और फिर सांप पकड़ने वाली टीम को बुला लिया।
Eastern Brown Snake
Eastern Brown Snake
सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जैचेरीज स्नेक एंड रेप्टाइल रिलोकेशन के मालिक रिचर्ड्स ने बताया कि – “जब मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा महिला मेरा इंतजार कर रही थी। मैं जैसे ही अंदर बेडरूम में गया जहां सांप था, तो वह बिस्तर पर लेटा हुआ मेरी ओर ही देख रहा था। इसके बाद रिचर्ड्स ने ईस्टर्न ब्राउन सांप की तस्वीरें अपने फेसबुक पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि “आज रात अपने बिस्तर को ध्यान से देखें”
Eastern Brown Snake
Eastern Brown Snake
फिलहाल, इस सांप को सुरक्षित दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है। रिचर्ड्स का कहना है कि, गर्मी से बचने के लिए सांप खुले दरवाजे से अंदर आया होगा। अगर आप ऐसे किसी सांप देखते हैं तो उसे अकेला छोड़ कर वहां से हट जाएं और रेस्क्यू टीम को बुलाएं। आपको बता दें कि, ईस्टर्न ब्राउन सांप (Eastern Brown Snake) ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे जहरीले लैंड स्नेक में से एक हैं। ये काफी एक्टिव होते हैं और इनके जहर में न्यूरोटॉक्सिन होता है। यह जब किसी को काटता है तो पीड़ित के दिल, फेफड़ों और डायाफ्राम में नसों को पंगु (निष्कर्ष) बना देता है, जिससे उसे घुटन महसूस होती है और आखिर में उसकी मौत हो जाती है।

Leave a Comment