Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

बगहा में छत से गिरकर इंस्पेक्टर की मौत, वाल्मीकिनगर थाना में थे इंस्पेक्टर, 3 दिन पहले मध निषेध विभाग में बने प्रभारी

PI Shashi Shekhar Chauhan
PI Shashi Shekhar Chauhan

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के बगहा जिले में पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान की थाने की छत से गिरने पर मौत हो गई है। शशि शेखर चौहान ने SP कार्यालय में 3 दिन पूर्व ही मध निषेध प्रभारी के तौर पर योगदान किया था। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यों का प्रभार देने इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान वाल्मीकिनगर थाना गए थे। थोड़ी देर बाद अचानक थाना के नीचे बेहोशी हालत में इंस्पेक्टर खून से लहूलुहान मिले।
PI Shashi Shekhar Chauhan
PI Shashi Shekhar Chauhan
बगहा SP किरण कुमार गोरख यादव ने कहा कि, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। इंस्पेक्टर की मौत पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन के आधार पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के पद से हटाकर मध निषेध कार्यालय में जिम्मेवारी सौंपी गई थी। इधर, इंस्पेक्टर के वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष पद से हुए तबादले के बाद तनाव में रहने की चर्चा तेज है। SP भी मृत्यु के कारण में थाना से पैर फिसलकर गिरने की बात कर रहे हैं।
लेकिन आशंका जताई जा रही है कि, पुलिस इंस्पेक्टर ने छत की रेलिंग से छलांग लगाई है। हालांकि जांच शुरू हो गई है। अभी मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है। इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान नवादा जिला के कौवा पोल मदारापुर के रहने वाले थे। उनकी पत्नी भी साथ में ही रह रही थी।

Leave a Comment