Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

सोनीपत में युवा किसान की संदिग्ध परिस्तिथि में मौत, रात को खेतों की रखवाली के लिए गया था सुबह गेहूं की फसल पर पड़ा मिला शव

Satish Kumar (30)
Satish Kumar (30)

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा के सोनीपत जिले के खांडा गांव के एक खेतों में किसान का शव संदिग्ध परिस्तिथि में मिलने से हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। परिजनों द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि, युवक को सांप ने काटा है।
Satish Kumar (30)
Satish Kumar (30)
बताया गया है कि, किसान सतीश कुमार (30) रात को गांव में अपने खेतों की रखवाली के लिए गया था। वहां रात को उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शव पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस फिर भी मामले की जांच में लगी है कि, मौत कैसे हुई है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मामले में कुछ पता चल सकेगा।
Satish Kumar (30)
Satish Kumar (30)
ग्रामीणों के अनुसार, सतीश का शव गेहूं की फसल पर पड़ा हुआ मिला था। उसके पांव में जहरीले जीव के काटे जाने जैसा निशान भी मिला है। आशंका जताई जा रही हे कि, उसे सांप ने काटा होगा जिसके जहर से उसकी मौत हो गयी। खेतों में शव पड़ा होने की सूचना पर थाना खरखौदा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। किसान के परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

Leave a Comment