Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने किया अपने नए कप्तान का ऐलान, श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद लिया बड़ा फैसला, इस धुरंधर खिलाडी को मिली कमान

Nitish Rana
Nitish Rana

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत से पहले Kolkata Knight Riders के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। KKR ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अनुपस्थिति में 29 वर्षीय नीतीश राणा (Nitish Rana) को टीम की कप्तानी सौंपी है। श्रेयस फिलहाल बैक इंजरी से जूझ रहे हैं और उनके IPL 2023 के पूरे सीजन से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है।
Nitish Rana
Nitish Rana
कोलकाता को IPL 2023 में अपना पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलना है। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने उम्मीद जताई कि श्रेयस IPL 2023 में कुछ मैचों के लिए जरूर उपलब्ध रहेंगे। KKR ने एक बयान में कहा कि, ‘हम खुद को भाग्यशाली महसूस करते हैं कि, नीतीश को सफेद गेंद क्रिकेट में अपने स्टेट की कप्तानी करने का अनुभव है और वह 2018 से KKR के साथ जुड़े हुए हैं, उम्मीद है वो बहुत अच्छा काम करेंगे।’
Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

KKR के 8वें कप्तान बनेंगे नीतीश राणा –
1. सौरव गांगुली -27 मैच, 13 जीत, 14 हार
2. ब्रेंडन मैक्कुलम – 13 मैच, 3 जीत, 9 हार, 1 टाई
3. गौतम गंभीर – 122 मैच, 69 जीत, 51 हार, 1 टाई, 1 नो रिजल्ट
4. जैक्स कैलिस- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार
5. दिनेश कार्तिक – 37 मैच, 19 जीत, 17 हार, 1 टाई
6, इयोन मॉर्गन – 24 मैच, 11 जीत, 12 हार, 1 टाई
7. श्रेयस अय्यर – 14 मैच, 6 जीत, 8 हार
2 बार की चैम्पियन टीम KKR ने आगे कहा, ‘हमें इस बात का भी भरोसा है कि, मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ के नेतृत्व में उन्हें मैदान के बाहर सभी आवश्यक सहायता मिलेगी। साथ ही टीम में मौजूद अनुभवी खिलाड़ी उन्हें पूरा सहयोग करेंगे, जिसकी जरूरत नीतीश को मैदान पर पड़ सकती है। हम उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं और श्रेयस के पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
KKR Squad 2023
KKR Squad 2023
नीतीश राणा का IPL रिकॉर्ड –
नीतीश राणा दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं और अबतक 91 IPL मुकाबले खेल चुके हैे। इस दौरान उन्होंने 85 पारियाें में 2181 रन बनाए और IPL में उनका औसत 28.32 और स्ट्राइक रेट 134.22 का रहा है। नीतीश ने IPL में 15 अर्धशतक लगाए हैं। नीतीश राणा कोलकाता के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए भी IPL खेल चुके हैं।
Kolkata Knight Riders Squad – श्रेयस अय्यर (चोटिल), नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, टिम साउदी, उमेश यादव, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, हर्षित राणा, लिटन दास, कुलवंत खेजोरोलिया, सुयश शर्मा, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, शाकिब अल हसन, डेविड वीजे, मनदीप सिंह.

Leave a Comment