Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

काबुल में विदेश मंत्रालय के पास जोरदार बम धमाका, 6 लोगो की मौके पर हुई मौत, धमाके पर सरकार द्वारा कोई औपचारिक बयान जारी नहीं

Bomb Blast in Afghanistan
Bomb Blast in Afghanistan

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के बाहर जोरदार बम धमाका हुआ है। इस धमाके में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका काफी तेज था, इससे किसी को भी सम्भलने का मौका ही नहीं मिला। वहीँ धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालाँकि, अभी तक सरकार द्वारा इस धमाके पर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Bomb Blast in Afghanistan
Bomb Blast in Afghanistan
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को डाउनटाउन में दाउदजई ट्रेड सेंटर के पास ये धमाका हुआ। इससे पहले भी अफगानिस्तान में कई बड़े बम धमाके हो चुके हैं। जब से तालिबान का राज फिर स्थापित हुआ है, ये धमाके होना आम बात हो गई है। हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं धमाके होते हैं और कई मासूम लोगो को अपनी जान से हाथ धोन पड़ता हैं।
असल में इस साल 11 जनवरी को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम धमाका हुआ था, जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी। यह धमाका बुधवार शाम तालिबान के विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ था। 

Leave a Comment