Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

OBC को SC-ST जैसी सुविधाओं को लेकर प्रदेश में जल्द होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी, इंदौर में बोले गौरीशंकर बिसेन, 3 अप्रैल के बाद होगी घोषणा

President Gaurishankar Bisen
President Gaurishankar Bisen

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन सोमवार को इंदौर आए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, प्रदेश में पिछड़ा वर्ग से संबंधित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी जल्दी आयोजित होगी। 3 अप्रैल के बाद इसकी तारीख की घोषणा होनी हैं। संगोष्ठी का उद्देश्य यह है कि अभी OBC को पंचायत व निकाय चुनाव में रिजर्वेशन मिला हैं।
लेकिन अब उन्हें शैक्षणिक क्षेत्र में जैसे अगर कोई OBC का स्टूडेंट पढ़ रहा है तो उसे सरकारी की क्या-क्या सहूलियत हो सकती है। इसी प्रकार छात्रावास और OBC के बच्चों को SC-ST के समान सहूलियत मिले। OBC स्टूडेंट्स UPSC, PSC सहित अन्य राज्य स्तरीय व केंद्र स्तर परीक्षा देते हैं तो उसे आरक्षण का लाभ मिले और यह काम भारत सरकार के माध्यम से ही पूरा होगा।
राष्ट्रीय OBC कमीशन के माध्यम से हम अपनी रिपोर्ट भारत सरकार के सामने रखेंगे और यह राष्ट्रीय संगोष्ठी भोपाल, जबलपुर, छिंदवाडा या जबलपुर में होगी जिसमें कई राज्यों के पिछ़ड़े वर्ग के मुख्यमंत्री, आयोग के अध्यक्ष आदि भी शामिल होंगे। हमारा उद्देश्य बस पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को उचित शिक्षा और व्यवसाय दिलाना हैं बिना किसी भेदभाव किए।

Leave a Comment