Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

लोकसभा-राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बोले- राहुल के लिए मैं अपना बंगला खाली कर दूंगा, वे चाहे तो अपनी माँ के साथ मेरे पास आ जाएं

Delhi Live Updates
Delhi Live Updates

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मंगलवार को संसद की कार्यवाही का 11वां दिन है, लेकिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने स्पीकर पर कागज के टुकड़े फेंक दिए जिसके जिसके बाद सदन को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा में भी सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के चलते सदन को 2 बजे तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं।
Delhi Live Updates
Delhi Live Updates
पिछले 10 दिनों के दौरान संसद में कामकाज न के बराबर हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद का मौजूदा बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल से पहले एक-दो दिन में खत्म हो सकता है। लोकसभा सचिवालय के पूर्व संसद राहुल गांधी को बंगला खाली करने के नोटिस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ‘सरकार राहुल गांधी को कमजोर करने की हर संभव कोशिश करेगी। अगर वे बंगला खाली करते हैं तो अपनी माँ के साथ या मेरे पास आ सकते हैं। मैं एक बंगला खाली कर दूंगा।’
Delhi Live Updates
Delhi Live Updates
कांग्रेस का ब्लैक प्रोटेस्ट आज भी जारी, शाम को निकालेगी मशाल मार्च –
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लकार्जुन खड़गे के ऑफिस में एक बार फिर विपक्ष के सांसदों की सुबह 10.30 बजे से बैठक चल रही है। आज की बैठक में भी अडाणी मामले पर JPC की मांग और राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जा रही है। हालांकि, इस बैठक से शिवसेना उद्धव गुट और ममता बनर्जी की पार्टी नदारद रही।
वहीँ, सोमवार रात कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के घर हुई 18 विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में आरोप लगाया कि, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार लोकतंत्र को नष्ट कर रही है। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपने ब्लैक प्रोटेस्ट को मंगलवार भी जारी रखने का भी फैसला किया हैं।

Leave a Comment