Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

स्वर्ण मंदिर में सरेंडर तैयारी कर रहा अमृतपाल सिंह, इनोवा से भागने की खबर मिली तो, पुलिस ने किया 37 Km तक पीछा

Amritpal Singh
Amritpal Singh

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही कही छुपा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वह अमृतसर में गोल्डन टेंपल स्थित श्री अकाल तख्त साहिब में आकर सरेंडर कर सकता है। इसका इनपुट मिलते ही गोल्डन टेंपल समेत पूरे अमृतसर में कड़ी सुरक्षा के इंतेजामात कर दिए गए हैं। पूरे शहर की नाकाबंदी कर एक-एक गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है।
Punjab Breaking News
Punjab Breaking News
बठिंडा के तलवंडी साहिब स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में भी अमृतपाल के सरेंडर करने का इनपुट मिला है। यहां भी नाकाबंदी कर दी है। इससे पहले मंगलवार रात पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा (PB10CK0527) की जानकारी मिली थी। यह फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने की खबर थी। इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 37KM तक उस इनोवा का पीछा किया।
Punjab Breaking News
Punjab Breaking News
पुलिस के ऑपरेशन के बाद युवक गुरुद्वारे के पास इनोवा छोड़ फरार हो गए। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसके बाद जालंधर, होशियारपुर और कपूरथला के 700 पुलिस कर्मचारियों ने रातभर होशियारपुर और फगवाड़ा में सर्च ऑपरेशन जारी रखा। हालांकि जांच में इनोवा का नंबर फर्जी निकला।
Punjab Breaking News
Punjab Breaking News
सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल जालंधर में किसी विदेशी चैनल को इंटरव्यू देने आ रहा था। जिसमें अपनी पूरी बात रखने के बाद वह सरेंडर कर सकता था। लेकिन इससे पहले ही पुलिस को उसकी भनक लग गई। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Leave a Comment