Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

कूनो नेशनल पार्क से आयी गुड न्यूज, मादा चीता सियाया ने दिया 4 नन्हे शावकों को जन्म, 20 दिन पहले ही विशेष निगरानी में थी सियाया

Kuno National Park
Kuno National Park

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मादा चीता साशा की मौत के 2 दिन बाद ही कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी आई है। यहां चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर चीता प्रोजेक्ट टीम को बधाई दी हैं। करीब दो महीने पहले 3 मादा और 2 नर चीतों को एक बाडे़ में छोड़ा गया था।
जानकारी के अनुसार, मादा चीता सियाया के प्रेग्नेंट होने की जानकारी 20 दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन को मिली थी। तभी से उसे विशेष निगरानी में रखा गया था। पिछले साल 17 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कूनो में छोड़ा था, जिन्हें 50 दिन छोटे बाड़ों में क्वारेंटाइन रखने के बाद बड़े बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद 30 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों की दूसरी खेप कूनो लाई गई थी।
CM Twitt
CM Twitt
6 जनवरी को कूनो प्रबंधन द्वारा 1 नर और मादा चीते के बीच मेटिंग देखी गई है। हालांकि, उस समय कूनो प्रबंधन ने इसकी पुष्टि नहीं की थी, लेकिन चीतों का गर्भकाल 90 दिनों का होता है। इस लिहाज से मेटिंग के 82 दिनों बाद ही बच्चे पैदा हुए हैं।

Leave a Comment