Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

हिसार में पेड़ से टकराई तेज़रफ़्तार कार, हादसे में 6 युवकों की मौत, शादी से घर लौट रहे थे तभी हुई घटना, 2 गांवों में छाया मातम

Accident in Haryana
Accident in Haryana

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरियाणा के हिसार जिले में गुरुवार रात करीब 2 बजे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। रोड पर एक मोड आने के कारन गाडी अनियंत्रित होकर स्कूल के लगे साइन बोर्ड से जा टकराई। हादसा आदमपुर अग्रोहा रोड पर नीम अड्‌डा के पास हुआ हैं।
Accident in Haryana
Accident in Haryana
सभी युवक देर रात आदमपुर में एक शादी से लौटकर अपने घर वापस आ रहे थे। सुबह जब लोग सैर करने निकले तो उन्हें दुर्घटनाग्रस्त कार को देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शवो को आदमपुर के सरकारी अस्पताल में रखा और घायल युवक को इलाज के लिए भिजवाया। फ़िलहाल युवक की हालत गंभीर है। सभी मृतक आदमपुर के किशनगढ़, खारा, बरवाला के रहने वाले थे। कार में घटना के समय 7 युवक सवार थे। इसमें एक
Accident in Haryana
Accident in Haryana
अनियंत्रित गाड़ी पेड़ और बिजली के खंभे को तोड़ते हुए एक तरफ जाकर पलट गई। मृतकों को कार से लोगों ने दरवाजों को रस्सों से खींच कर बाहर निकाला। कार की सीट पर खून ही खून बिखरा हुआ था। कार के पीछे बड़े अक्षरों में लिखा था “हंसते रहो।” आदमपुर से करीब 1 किलोमीटर बाहर ये हादसा हुआ। युवकों की मौत के बाद खारा और किशनगढ़ गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Leave a Comment