Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

आगरा की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, 2 KM दूर तक सुने गए धमाके, रेसक्यू टीम ने 4 लोगो को बचाया

UP Breaking News
UP Breaking News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को आगरा में मंडोला कलर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और इसके कारण आस-पास के घरों में दरारें आ गईं। जिसके बाद उन्हें तुरंत खाली करा लिया गया। फैक्ट्री घनी बस्ती में है। इसके कारण फायर ब्रिगेड को भी पहुंचने में दिक्कत आई। अंदर रखे केमिकल के सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई देने लगी।
UP Breaking News
UP Breaking News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 1 बजे फैक्ट्री से धुआं उठने लगा। जब लोग अंदर पहुंचे तो वहां 4 लोग फंसे हुए थे। जिसमे से एक कर्मचारी झुलस गया था। उसे अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। तीन अन्य फंसे थे, उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया और करीब 3:30 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
UP Breaking News
UP Breaking News
आस-पास के मकान खाली कराए गए –
R टावर के बगल में स्थित अरजन कॉम्प्लेक्स में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई है। व्यापारी दौड़कर अपने सामान को बचाने पहुंचे। लेकिन धमाकों की आवाज से सभी सहम गए। आग और धमाकों के चलते आस-पास के मकानों में दरार आ गई हैं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी रही। घटना में गोदाम मालिक के भतीजे की तबीयत बिगड़ गई है। जिसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना में गोदाम में खड़ी दो सफारी जलकर राख हो गई है।

Leave a Comment