Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

चूरू में कलयुगी माँ ने अपने मासूम बच्चो को कुंड में डाला, 3 साल की बहन, 7 महीने के भाई की डूबने से मौत, पुलिस ने माँ को लिया हिरासत में

Himani (3 years) and Mayank (7 months)
Himani (3 years) and Mayank (7 months)

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर थाना इलाके में 3 साल की बहन और 7 महीने के भाई की कुंड में डूबने से मौत हो गई। पिता का आरोप है कि, बच्चों की माँ ने ही दोनों को कुंड में डालकर मार डाला। पुलिस ने पिता की शिकायत के आधार पर माँ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। 
Rajasthan Breaking News
Rajasthan Breaking News
थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि, शुक्रवार रात करीब 9 बजे खुंडिया गांव की कानाराम की ढाणी में 2 बच्चों की कुंड में डूबने की सूचना मिली थी। इस पर DSP नरेंद्र शर्मा के साथ पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। बच्चों के पिता कानाराम (45) ने अपनी पत्नी ममता पर ही दोनों बच्चों को कुंड में डालकर मारने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Rajasthan Breaking News
Rajasthan Breaking News
पत्नी ने कहा, बेटे-बेटी को कुंड में डाल दिया – 
कानाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि, वह 31 मार्च को पशु लेकर खेत में चराने गया था। दोपहर करीब 3.30 बजे मेरी पत्नी ढाणी के पास बने कुंड पर खड़े होकर जोर-जोर से चिल्ला रही थी। इस पर मैं भागकर मौके पर पहुंचा तो मेरी पत्नी ने बताया कि, उसने हिमानी और मयंक को पानी से भरे कुंड में डाल दिया है। मैंने कुंड में देखा तो मेरी बेटी और बेटे के शव पानी में तैर रहे थे। इस पर मैंने पड़ोसि और रिश्तेदारों को बुलाकर घटना की सूचना दी।
थानाधिकारी ने बताया कि, बच्चों को कुंड से बाहर निकालकर रात को शव सरदारशहर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कानाराम की शादी 4 साल पहले उसकी शादी मेलूसर बीकान की रहने वाली ममता से हुई थी। वह परिवार के साथ ढाणी में रहता है और खेतीबाड़ी करके अपनी रोजी रोटी चलाता है।

Leave a Comment