Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

फर्रुखाबाद में देवी जागरण में सिलेंडर में लगी आग, 2 जिंदा जले 16 झुलसे, गांव के 200 से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल

UP Breaking News
UP Breaking News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उप्र के फर्रुखाबाद में देवी जागरण के दौरान घर में प्रसाद बनाते समय लीकेज गैस सिलेंडर में भीषण आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे 4 वर्षीय बालक व एक वृद्धा की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। इनमे से 2 लोगो की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई के लिए रेफर कर दिया।
UP Breaking News
UP Breaking News
ये घटना कायमगंज के भटासा गांव की है। जहाँ गांव के बृजभान जाटव के घर पूरी रात जागरण का कार्यक्रम चल रहा था। आसपास के गांव के 200 से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुंचे थे। सुबह 5 बजे के करीब भोजन व प्रसाद बनाया जा रहा था। उसी दौरान लीकेज गैस सिलेंडर में आग लग गई। घर में मौजूद लोगों ने आग बुझाने के लिए उसका पाइप खींचा। जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लियाा और आग इतनी बढ़ गई कि आस-पास खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला।
UP Breaking News
UP Breaking News
आग लगने से बृजभान का पौत्र आर्यन (4) पुत्र मुकेश और बृजभान की पत्नी शांति देवी (60) की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ, घर में लगी भीषण आग से मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और किसी तरह से आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज और नवाबगंज में भर्ती कराया गया। इस घटना में अलीगढ़ में तैनात पुलिस के सिपाही अनिल कुमार भी गंभीर रूप से झुलस गए।
आग लगने की घटना के बाद गांव में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह, उपजिलाधिकारी कायमगंज संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, कायमगंज कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली।

Leave a Comment