Top News

समस्तीपुर में गंगा नदी में डूबने से छात्रा की मौत, 56 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद 25 KM दूर मिला शव, साथी महिला की तलाश जारी

सहेली निशा की 2022 में ही हुई थी शादी

बिहार के समस्तीपुर में इंटर की एक छात्रा की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। 56 घंटे के सर्च ऑपेरशन के बाद छात्रा का शव करीब 25 किलोमीटर दूर मिला। मृतका की पहचान अंजली कुमारी के रूप में की गई। वहीं, अंजली के साथ ही नदी में डूबी निशा देवी की तलाश अब भी जारी है। घटना मोहनपुर ओपी क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के सीधी घाट के पास हुई थी।
Anjali Kumari
Anjali Kumari
मोहनपुर गांव में भुइया बाबा के पूजा में शामिल होने के लिए बेगूसराय जिले के तेघड़ा गांव की निवासी अंजली कुमारी अपने मामा के रिश्तेदार मोहनपुर गांव के रहने वाले प्रमोद चौधरी के यहां आई थी। वहीं, पटोरी थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला चौक के रहने वाले संतोष चौधरी की 20 वर्षीय पत्नी निशा देवी अपने मायके पूजा में शामिल होने के लिए आई थी।
Bihar Breaking News
Bihar Breaking News
पूजा से पहले भगत गंगा स्नान करने जा रहे थे। अंजली और निशा भी उनके साथ ही गईं थी। इसी बीच दोनों गहरे पानी में चली गई और नदी में डूब गईं। अंजली 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाली थी। वहीं, निशा की शादी 2022 में ही हुई थी। फ़िलहाल निशा की तलाश जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button