Top News
समस्तीपुर में गंगा नदी में डूबने से छात्रा की मौत, 56 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद 25 KM दूर मिला शव, साथी महिला की तलाश जारी
सहेली निशा की 2022 में ही हुई थी शादी

बिहार के समस्तीपुर में इंटर की एक छात्रा की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। 56 घंटे के सर्च ऑपेरशन के बाद छात्रा का शव करीब 25 किलोमीटर दूर मिला। मृतका की पहचान अंजली कुमारी के रूप में की गई। वहीं, अंजली के साथ ही नदी में डूबी निशा देवी की तलाश अब भी जारी है। घटना मोहनपुर ओपी क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के सीधी घाट के पास हुई थी।

मोहनपुर गांव में भुइया बाबा के पूजा में शामिल होने के लिए बेगूसराय जिले के तेघड़ा गांव की निवासी अंजली कुमारी अपने मामा के रिश्तेदार मोहनपुर गांव के रहने वाले प्रमोद चौधरी के यहां आई थी। वहीं, पटोरी थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला चौक के रहने वाले संतोष चौधरी की 20 वर्षीय पत्नी निशा देवी अपने मायके पूजा में शामिल होने के लिए आई थी।
