Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों पर राजकुमार राव ने दिया जवाब.खुले हुए नलकूप/बोरवेल की सूचना देने वाले को मिलेगी 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशिरोहित ने छह टीमों से ज्यादा छक्के उड़ाए, पोलार्ड को भी पीछे छोड़ापतंजलि को झटका : योग से कमाए पैसों पर देना होगा टैक्सपुलिस से पंगा लेना मत, नहीं तो यहीं चौराहे पर पटक-पटक कर मारूंगाआज पहले चरण का मतदान,कई दिग्गजों की साख दांव परजम्मू-कश्मीर में एवलांच का रेड अलर्ट, कई इलाको में बर्फबारी से माइनस 10 डिग्री पहुंचा तापमान, UP-बिहार में बारिश ने ठंड बढ़ाईकेजरीवाल के PS के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में AAP के 10 ठिकानों पर पहुंची टीमब्लू साड़ी में श्वेता लगीं काफी स्टनिंग, एक्ट्रेस के कातिलाना अवतार पर 1 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने किया लाइकभारत में 718 Snow Leopard, अकेले लद्दाख में रहते हैं 477 हिम तेंदुए, WII की नई रिपोर्ट जारी

ये सीजन है सबसे ज्यादा स्कोर वाला, IPL के 14 मैचों में 8.86 का जबरदस्त रन रेट, 5 मैच में धमाकेदार 200 प्लस का स्कोर

IPL 2023
IPL 2023

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

IPL-16 के अब तक कुल 14 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। यानी लगभग टूर्नामेंट का 1/5 हिस्सा खत्म हो चुका है। इस दौरान जो ट्रेंड्स सामने आए हैं, उनके मुताबिक मौजूदा सीजन हाईएस्ट स्कोरिंग संस्करण बनने की राह पर है। शुरुआती 14 मैचों में इस साल 8.86 रन प्रति ओवर बन रहे हैं।(IPL 2023)
IPL Trophy 2023
IPL Trophy 2023
इस रिकॉर्ड ने 2018 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जब पहले 14 मैचों में प्रति ओवर 8.64 रन बन रहे थे।साथ ही, मौजूदा सीजन में पावरप्ले भी टीमों के लिए ऐतिहासिक साबित हो रहा है। साल 2023 में टीमें पावरप्ले में 8.16 रन प्रति ओवर बना रही हैं, जो कि IPL इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर है। इसके अलावा पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने पारी के कुल 28.7% रन सिर्फ पावरप्ले में ही बनाए हैं। सिर्फ 2009 में टीमों ने पावरप्ले में इससे ज्यादा रन स्कोर किए थे।
IPL Most Runs
IPL Most Runs
100 रन का आंकड़ा टीमें इस बार सबसे जल्दी पा रहीं –
28 पारियों में से 9 में टीमें 100 रन तक मात्र 12 ओवर में ही पहुंच गईं, ऐसा पहली बार हुआ है। 2018 के पहले 14 मैच के बाद टीमें 7 बार 12 ओवर के भीतर 100 रन तक पहुंची थी। राजस्थान ने सीजन में 100 रन का आंकड़ा हैदराबाद के खिलाफ 7.4 ओवर में ही पा लिया था। टीम 10 ओवर बैटिंग के बाद औसतन 88.1 रन बना रही हैं, जो कि, 2018 (84.1 रन) से ज्यादा है।(IPL 2023)
Chennai Super Kings
Chennai Super Kings
पहली पारी का औसत स्कोर 181, 8 बार 190+ बन चुके –
190+ का स्कोर जीत की गारंटी बन रहा है। 14 मैच की पहली पारियों में 8 बार 190+ रन बने हैं। सिर्फ KKR ही यह स्कोर GT के खिलाफ चेज कर पाई है। पहली पारी में औसतन 181 रन बन रहे हैं। 190 से कम का स्कोर एक बार भी डिफेंड नहीं हो पाया। सबसे बड़ा स्कोर CSK (217) और सबसे छोटा (121) SRH के नाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *