Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

चूरू में ट्रक-बोलेरो की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 2 बिजनेसमैन दोस्तों की हुई मौत, गाडी से दोनों शवों को निकालने में लगे 2 घंटे

Accident in Rajasthan 
Accident in Rajasthan 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दिल्ली से सरदारशहर आ रहे 2 बिजनेसमैन दोस्तों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक का आगे का हिस्सा बोलेरो को चीरते हुए ड्राइवर की सीट तक पहुंच गया। जिससे बोलेरो में फंसे शव निकालने में करीब 2 घंटे का वक़्त लग गया।
Accident in Rajasthan 
Accident in Rajasthan
हादसा चूरू जिले के नैणासर गांव के पास सुबह करीब 6.30 बजे हुआ। सरदारशहर थाना के SI गिरधारीलाल ने बताया कि, चूरू के धीरासर गांव के रामचंद्र बगड़िया (35) पुत्र जैसाराम और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंकित गुर्जर (37) नोएडा से आ रहे थे। तभी सरदारशहर-तारानगर रोड पर नैणासर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बोलेरो को सामने से टक्कर मार दी।
हादसे में बोलेरो सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची सरदारशहर और भालेरी थाना पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और अंदर फंसे दोनों शवों को निकालकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया हैं। भालेरी थाना के ASI भंवरलाल ने बताया कि, दोनों के परिवार के सदस्यों को हादसे की सूचना दे दी गई है। अभी रामचंद्र के परिवार के सदस्य सरदारशहर हॉस्पिटल में पहुंचे हैं और उत्तर प्रदेश से अंकित के परिवार के सदस्यों को आने में समय लगेगा।
6 साल पहले छोटे भाई की भी एक्सीडेंट में हुई थी मौत –
रामचंद्र का एक बेटा विकास (10) और तीन बेटियां अंकिता (16), निशा (13), अश्वनी (8) है। वहीँ, रामचंद्र के एक छोटा भाई राजेंद्र था, जिसकी करीब 6 साल पहले ही दिल्ली में हुए एक एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अब बड़े भाई की भी हादसे में मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
MORE NEWS>>>इंदौर के जमीन कारोबारी सुरेंद्र संघवी के ठिकानों पर ईडी का छापा

Leave a Comment