Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

हरियाणा में भी टैक्स फ्री हुई द केरला स्टोरी, CM खट्टटर ने ट्वीट कर दी जानकरी, 6 महीने तक दर्शकों से नहीं वसूला जायेगा स्टेट GST

The Kerala Story
The Kerala Story

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के बाद अब हरियाणा में भी फिल्म “द केरला स्टोरी” को टेक्स फ्री किया गया हैं। हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर यह घोषणा की हैं कि, “अब हरियाणा में भी फिल्म “द केरला स्टोरी” से 6 महीने तक दर्शकों से स्टेट GST नहीं वसूला जायेगा।
CM Manohar Lal Khattar
CM Manohar Lal Khattar
फिल्म को टेक्स फ्री करने से पहले CM खट्टर ने एक कमेटी का गठन किया और कमेटी की सहमती के बाद ही देर रात ट्वीट कर यह घोषणा की। साल 2022 में आई फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को भी CM मनोहरलाल खट्टर ने टेक्स फ्री कर दिया था। आपको बता दें कि, पूरी कमेटी ने जब इस फिल्म को देखा तब उन्होने इस फिल्म के लिए अपनी सहमती की प्रतिक्रिया दी थी।
MORE NEWS>>>पलवल में इंसानियत शर्मसार, काम की तलाश में आयी विधवा महिला से गैंगरेप, खेत में ले जाकर 3 युवकों ने बारी-बारी से किया दुष्कर्म
इससे पहले हरियाणा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ भी इस फिल्म के लिए अपनी प्रतिक्रिया दे चूके थे। उनके साथ प्रदेश के तीनों महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, मोहनलाल बडोली और पवन सैनी एक साथ यह फिल्म देखने पहुंचे थे। इन सभी ने फिल्म के समर्थन में कहा कि, यह फिल्म सत्य घटना पर आधारित हैं और सभी देशवासियों को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। इससे देश जागरूक होगा और लव जिहाद और आतंकवाद से बचने में समाज जागरूक होगा।

Leave a Comment