इंदौर में BRTS पर एक कचरा गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से बुलेट सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हे चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बुधवार रात 11:45 बजे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, “तीनों युवक एक ही गाड़ी पर थे और इनके आगे चल रही कचरा गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिया, इस वजह से तीनों कचरा गाड़ी में जा घुसे।
Krish s/o Lokesh Gidwani
MIG थाना नगर टीआई अजय वर्मा के मुताबिक, घटना बुधवार रात होटल अमलतास के पास एक बुलेट पर सवार तीन युवक कचरा गाड़ी में जा घुसे। हादसे में कृष पुत्र लोकेश गिदवानी निवासी स्कीम नंबर 78 की मौके पर ही मौत हो गई। दरअसल, कृष के सिर में गंभीर चोट आने के चलते मौके पर काफी खून बह गया था।
वहीं इंजीनियरिंग स्टूडेंट समर उर्फ सुमिरन पुत्र राजेश निवासी सपना संगीता रोड और उसका साथी संतोष निवासी राजीव गांधी चौराहा गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों ही छात्र विजय नगर की ओर बुलेट से जा रहे थे।
तीनों आपस में रिश्तेदार –
हादसे में घायल हुए दोनों छात्र और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। दोस्तों ने बताया कि ये तीनों काफी दिन बाद मिले थे और रात को वह कृष के घर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।