Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

जबलपुर के 13 इलाकों में NIA की रेड, हाईकोर्ट वकील समेत 3 को हिरासत में लिया​, टेरर फंडिंग के इनपुट पर हुई कार्यवाही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार रात जबलपुर के 13 इलाकों में छापे मारे हैं। इस कार्यवाही में टीम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील ए. उस्मानी को हिरासत में लिया है। NIA की टीम ने शुक्रवार देर रात उनके घंटाघर, ओमती स्थित घर और ऑफिस पर दबिश दी और उनसे पूछताछ कर रही है।
MP Live Updates
MP Live Updates
वहीँ, NIA की टीम ने सिविल लाइन इलाके के सुप्रीम प्लाजा अपार्टमेंट से भी दो लोगों को हिरासत में लिया है। टीम ने यह दबिश विदेशी हथियार और जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश (JMB) टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में दी हैं। इसका इनपुट भोपाल समेत दूसरे शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस पूछताछ में मिला था। फ़िलहाल संदिग्धों की रिमांड खत्म हो चुकी है।
NIA ने शहर के सिविल लाइन में 2 जगह, बड़ी ओमती में 2 जगह और आधारताल में यह कार्रवाई की है। टीम ने रज्जाक से जुड़े होने के शक में मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर भी दबिश दी है। NIA की टीम जब बड़ी ओमती में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास कार्रवाई कर रही थी, तब खबर को कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के मोबाइल पुलिस द्वारा छीन लिए गए।
MP Live Updates
MP Live Updates
घर की घेराबंदी, छावनी में तब्दील इलाका –
वकील ए. उस्मानी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके स्थित घर पर NIA की टीम ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे दबिश दी। टीम में दिल्ली और भोपाल के करीब एक दर्जन IPS अफसर और 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं। टीम ने वकील के घर के अंदर जाकर छानबीन और पूछताछ शुरू की और कार्रवाई शुरू होने के साथ ही उनके घर की घेराबंदी कर घंटाघर और ओमती में रोड के दोनों सिरों पर बैरिकेड लगा आवाजाही पूरी तरह से ब्लॉक कर दी।
MORE NEWS>>>कांकेर में BSF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली LOS कमांडर और एक जवान घायल, इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन तेज़

Leave a Comment