Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर पहुंचे नेपाल के PM प्रचंड, CM शिवराज ने की उनकी अगवानी, बेटी के साथ खाए स्पेशल इंदौरी पोहे

MP Live Updates
MP Live Updates

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड शुक्रवार को 11 बजे विशेष विमान से इंदौर पहुंचे, जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की। PM प्रचंड ने CM शिवराज से कहा कि, “आपसे मिलकर लग ही नहीं रहा है कि हम पहली बार मिल रहे हैं। आपके स्वागत से बहुत अभिभूत हूं। प्रचंड अपनी बेटी गंगा दहल के साथ आए हैं, और उन्होंने इंदौर आकर यहाँ के स्पेशल पोहे का लुफ्त उठाया।

CM शिवराज ने कहा कि, भारत और नेपाल दोनों ही अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं। भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों, लेकिन सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं। आपके आगमन से भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पुष्पकमल प्रचंड इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। यहाँ वो महाकाल दर्शन के साथ ही महाकाल लोक का भ्रमण भी करेंगे।

गणगौर और भगोरिया नृत्य से हुआ स्वागत –
प्रचंड जैसे ही अन्य अतिथियों के साथ बाहर आए तो वहां निमाड़ के गणगौर और भगोरिया नृत्य की आकर्षक व उल्लासपूर्ण प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। यह स्वागत देख वे काफी अभिभूत हुए और इसी कड़ी में इंदौर के युवाओं के स्वर ध्वज पथक के 50 सदस्यीय दल ने ढोल-तासों और केसरिया ध्वज के साथ उद्घोष करते हुए उनका स्वागत किया।

प्रचंड उज्जैन से करीब दोपहर 2 बजे इंदौर लौटेंगे और यहां वे होटल मैरिएट में ठहरेंगे जहाँ जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर शाम को वे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट जाएंगे और रात को वे होटल मैरिएट में ही भोजन करेंगे। इस दौरान उन्हें इंदौर के प्रसिद्ध व्यंजन परोसे जाएंगे।

Leave a Comment