Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

अफगानिस्तान में 80 बच्चियों को दिया ज़हर, सभी बच्चियां प्राइमरी स्कूलों की स्टूडेंट, अस्पताल में भर्ती

Afghanistan News
Afghanistan News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके में प्राइमरी स्कूल की 80 लड़कियों को एक साथ जहर दे दिया गया। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा हैं। यह जानकारी रविवार को इलाके के शिक्षा अधिकारी ने दी हैं। अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद ये पहला मामला है।
Afghanistan News
Afghanistan News
आपको बता दें कि, तालिबान पहले ही देश में लड़कियों के छठी कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर प्रतिबंध लगा चुका है। जिन स्‍कूलों में लड़कियों को जहर दिया गया है वो अफगानिस्तान के सर-ए-पुल प्रांत में स्तिथ हैं। दोनों स्कूल आस-पास बताए जा रहे हैं। जहाँ एक के बाद एक इन स्‍कूलों को निशाना बनाया गया हैं।
लड़कियों को साजिश के तहत दिया जहर –
सर-ए-पुल के एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि, फ़िलहाल वो मामले की जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच से ये किसी की साजिश लग रही है। किसी ने पैसे देकर इन लड़कियों को जहर दिलाया है। जिन लड़कियों को जहर दिया गया वो एक से छठी क्लास की बताई जा रही हैं।
Afghanistan News
Afghanistan News
तालिबान चाहता है दुनिया उसे मान्यता दे –
यह घटना तब हुई है जब 4 दिन पहले अफगानिस्तान की तालिबान हुकूमत ने दुनिया के तमाम देशों से उसे मान्यता देने की बात कही है। इसी सिलसिले में बातचीत के लिए कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन थानी 12 मई को अफगानिस्तान के कंधार गए थे। थानी ने अफगान तालिबान के सुप्रीम लीडर हेबुतुल्लाह अखुंदजादा से कंधार में सीक्रेट मीटिंग की थी। जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई।
MORE NEWS>>>माता-पिता के तलाक में बेटे ने दी जान, डिप्रेशन के चलते ट्रेन के सामने कूदा, मौत
एक रिपोर्ट के मुताबिक – थानी ने अखुंदजादा से साफ कहा कि, “अगर वो चाहते हैं कि दुनिया तालिबान हुकूमत और अफगान सरकार को मान्यता दे तो उन्हें महिलाओं को उनके अधिकार देने होंगे और इसी मसले पर दोनों की बातचीत अटक गई।”

Leave a Comment