Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

इंदौर में ट्रेन के नीचे आया नाबालिग, फिसल कर पटरी पर गिरा ट्रैन की चपेट में आने से कटे दोनों पैर, ज्यादा खून बहने से हुई मौत

Indore News
Indore News

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

इंदौर में नौकरी की बात कर गांव लौट रहे एक नाबालिग की ट्रेन हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। इंदौर के नजदीक अजनोद का रहने वाला युवक सोमवार को इंदौर पर कार एसेसरीज की दुकान पर काम की बात करने के लिए आया था। इसके बाद वापस अपने घर लौटने के लिए ट्रैन में बैठा और अजनोद के पहले ही रेलवे फाटक के यहां गेट से पैर फिसलने के कारण ट्रेन के नीचे आ गिरा। इससे उसका एक पैर कट कर अलग हो गया, जबकि दूसरा पिचक गया।
Karthik Patel (17 years)
Karthik Patel (17 years)
एमवाय चौकी पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कार्तिक (17 साल) पुत्र जगराम पटेल के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गेटमैन ने उसे एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि, हादसा सोमवार रात करीब 9:30 बजे हुआ। ट्रेन के गेट से पैर फिसलने के दौरान युवक पटरी पर जा गिरा। रिश्तेदारों ने बताया कि, सांवेर अस्पताल से इंदौर लाते समय कार्तिक रो-रो कर कह रहा था कि, “मैं मर जाउंगा.. मुझे बचा ले।” लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है।
MORE NEWS>>>इंदौर में किसान को ट्राले ने कुचला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज

Leave a Comment