Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

सुप्रीम कोर्ट इस मिली राहुल गांधी को बड़ी राहत, मानहानि केस में राहुल की सजा पर रोक, फिरसे मिलेगी सांसदी

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मानहानि (मोदी सरनेम) केस में राहुल गांधी की 2 साल की सजा पर रोक लगाते हुए पूछा कि, “इस मामले में अधिकतम सजा क्यों? उन्हें कम सजा भी दी जा सकती थी, सजा 1 साल 11 महीने हो सकती थी जिससे वे डिसक्वालिफाई भी नहीं होते ।”

BREAKING NEWS
Rahul Gandhi 

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट में 3 घंटे चली बहस में राहुल के वकील ने कहा कि, “मानहािन केस करने वाले पूर्णेश मोदी का असली सरनेम मोदी नहीं उन्होंने अपना सरनेम बदल कर यह केस किया है।” राहुल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी अपनी दलीलें देते हुए कहा कि – “शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी का असली सरनेम मोदी नहीं है। उन्होंने ये सरनेम बाद में अपनाया हुआ है।”

राहुल केस की सुनवाई जस्टिस बीआर गवई, पीएस नरसिम्हा और संजय कुमार की बेंच ने की हैं। उनका कहना हैं कि, “भाषणों में गांधी नाम लिए जाने पर किसी एक भी आदमी ने आज तक केस नहीं किया। 13 करोड़ लोगों की यह छोटी सी मोदी कम्युनिटी में कोई एकरूपता भी नहीं है। इनमें जो लोग राहुल के बयान पर खफा हैं और केस कर रहे हैं, वो भाजपा दफ्तर में हैं। जो आश्चर्य की बात है।”

राहुल गांधी ने अपनी सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने मानहानि केस में राहुल की 2 साल की सजा पर रोक से इनकार कर दिया था। उधर, सुनवाई शुरू होने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि – “आपको सजा पर रोक के लिए इस केस को खास साबित करना होगा, वरना आमतौर पर तो रूलिंग ही लागू होती है।”

MORE NEWS>>>मिर्ज़ापुर के शख़्स ने बनाया अंबानी के जैसा घर, 1200 स्क्वायर फीट में खड़ी की 14 मंजिला इमारत

Leave a Comment