Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

राहुल की सांसदी होगी बहाल, सरकारी घर भी मिलेगा, 133 दिन बाद सजा पर रोक

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राहुल गांधी की सांसदी जाने के 133 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर ही रोक लगा दी, जिसकी वजह से उनकी सांसदी गई थी। मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में राहुल को निचली अदालतों ने 2 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, ‘जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।’ फिलहाल अभी सुनवाई की नई तारीख नहीं बताई गयी है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

कोर्ट ने निचली अदालतों के फैसले पर तीन सबसे जरूरी बातें कहीं –

1. कोर्ट जानना चाहती हैं कि, “ट्रायल कोर्ट ने अधिकतम सजा क्यों दी? जज को फैसले में ये बात बतानी चाहिए थी। अगर जज ने 1 साल 11 महीने की सजा दी होती तो राहुल गांधी को डिसक्वालिफाई नहीं किया जाता।”

2. अधिकतम सजा के चलते एक लोकसभा सीट बिना सांसद के रह जाएगी। यह सिर्फ एक व्यक्ति के अधिकार का ही मामला नहीं है, बल्कि उस सीट के वोटर्स के अधिकार से भी जुड़ा मसला है।

3. इस बात में कोई शक नहीं कि, भाषण में जो भी कहा गया, वह अच्छा नहीं था। नेताओं को जनता के बीच बोलते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए और यह राहुल गांधी का भी कर्तव्य बनता है कि, वह इसका ध्यान रखें।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

अदालत के फैसले से राहुल के पक्ष में ये बातें सबसे जरूरी होंगी –

  • राहुल गांधी की सांसदी फिर से बहाल की जाएगी और वो मौजूदा सत्र में शामिल हो सकेंगे।

  • राहुल को बतौर सांसद मिलने वाला सरकारी घर फिर से मिल जाएगा।

  • अगले साल राहुल चाहें तो चुनाव लड़ सकते हैं, बशर्ते सुप्रीम कोर्ट का आखिरी फैसला उनके पक्ष में आना चाहिए

MORE NEWS>>>

Leave a Comment