Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

रुद्रप्रयाग में फंसे 20 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू, हेलिकॉप्टर उतारने के लिए नहीं था हेलिपैड, 7 से ज्यादा महिलाओं ने मिट्टी खोदकर बनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देश के सुदूर राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में बीते 3 दिनों से बारिश का क़हर जारी है। दोनों ही राज्यों में इस दौरान बारिश से लैंडस्लाइड और बादल से जुड़ी घटनाओं में अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। वहीँ, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में यहां तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के मध्यमहेश्वर धाम में मंगलवार को दर्शन करने आए 20 से 25 श्रद्धालुओं फंस गए थे। दरअसल, मध्यमहेश्वर धाम और हाइवे के बीच एक पुल था जो कि बारिश की वजह से ढह गया, जिससे वह मौजूद लोगो से प्रशासन का संपर्क टूट गया था। जिसके बाद प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन चुनौती तब सामने आयी जब धाम में हेलिकॉप्टर लैंडिंग की जगह नहींं थी। तब 7 से ज्यादा स्थानीय महिलाएं आगे आईं और उन्होंने कुछ ही घंटों में हेलिपैड तैयार कर दिया। तब जाकर फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया।

जोशीमठ में लैंडस्लाइड से घर ढहा, एक की मौत –

उधर, उत्तराखंड के जोशीमठ के पास हुई लैंडस्लाइड में एक घर ढह गया। जिसमे मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार देर शाम पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच बद्रीनाथ राजमार्ग पर हेलंग गांव में हुई।

Himachal News
Himachal News

चमोली पुलिस के अनुसार, जिले के पीपलकोटी, गडोरा, नवोदय विद्यालय पीपलकोटी, गुलाबकोटी, पागलनाला और विष्णुप्रयाग इलाके में हाईवे को भारी नुकसान पहुंचा है। राज्य में पिछले 3 दिनों में भारी बारिश, लैंडस्लाइड व बादल फटने से जुड़ी घटनाओं में अब तक 55 की मौत हो चुकी है। वहीँ, 950 से ज्यादा सड़कें जगह-जगह से बंद पड़ी हैं

MORE NEWS>>>सीहोर में निकली भव्य कांवड़ यात्रा, पंडित प्रदीप मिश्रा कर रहे आयोजन, देशभर से करीब 8 लाख श्रद्धालु हुए शामिल

Leave a Comment