Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

सीतामढ़ी के राधा-कृष्ण मंदिर में लूटपाट, कट्‌टा ताना, पुजारी को पीटा और डेढ़ करोड़ की मूर्ति लेकर फरार हो गए बदमाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के सीतामढ़ी के राधा-कृष्ण मंदिर में अपराधियों ने कट्‌टे के दम पर 1.5 करोड़ की राधा-कृष्ण की मूर्ति लूट ली। यह पूरी लूट मंदिर में लगे CCTV फुटेज में कैद हो गई। मामला बेलसंड थाना क्षेत्र के चंदौली गांव का है। जहाँ तीन दिन पहले यहां के प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर से लूट हुई थी। सोमवार को इसका CCTV सामने आया है।

डेढ़ करोड़ की राधा-कृष्ण मूर्ति
डेढ़ करोड़ की राधा-कृष्ण मूर्ति

स्कूल की दीवार कूदकर मंदिर में घुसे बदमाश –

मंदिर के पुजारी राजू शास्त्री ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, “रात में सोने से पहले गर्भगृह के दरवाजे को बंद कर दिया था। बाहर में सेवक जगमोहन, राजकिशोर साह सोए थे। रात करीब 1 बजकर 6 मिनट पर मंदिर से सटे कन्या मध्य विद्यालय की ओर से दीवार कूदकर 4 बदमाश अंदर घुसे। पहले तो बदमाशों ने मंदिर के आंगन में पसारे गए गमछा और कपड़ों को उठाया और सोए सेवकों के मुंह और हाथ बांधने की कोशिश की। इस दौरान करीब 2 मिनट तक मंदिर के सेवक जगमोहन और बदमाशों के बीच हाथापाई होती रही।

फिर एक बदमाश ने उन्हें गन पाॅइंट पर रखा था और तीन बदमाश से अकेले जगमोहन से भिड़ गए। इतने में एक बदमाश। जगमोहन पर पिस्टल तान दी और दूसरे ने उसका हाथ-पैर बांध दिया। इसके बाद बदमाशों ने गर्भगृह का ताला तोड़कर बदमाश सिंहासन पर रखे राधा कृष्ण की अष्टधातु की लगभग 200 साल पुरानी मूर्ति उठा ले गए।.

Bihar News
Bihar News

पुजारी ने बताया कि, कृष्ण की मूर्ति लगभग चार फीट लंबी और राधा जी की मूर्ति पौने चार फीट की थी। दोनों मूर्तियों का वजन लगभग 125 किलो है और इसका बाजार मूल्य 1.50 करोड़ रुपए बताया गया है। चोर जाते-जाते उनके कमरे में घुस गए और उनके कमरे में रखा बक्सा तोड़कर उसमें रखे नगद 10 हजार रुपए और पत्नी रीना शास्त्री का सोने का मंगल सूत्र और मोबाइल लेकर भाग निकले।

चोरों के जाने के बाद सेवक राजकिशोर किसी तरह पुजारी के कमरे में पहुंचा और इसके बाद पुजारी ने मोबाइल से मंदिर के सचिव आशुतोष कुमार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद अशुतोष ने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही बेलसंड DSP सोनल कुमारी, स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मेजरगंज एसएसबी से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया।

Bihar News
Bihar News

DSP के निर्देश पर पुलिस बदमाशों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। हालांकि पुलिस ने मिले CCTV फुटेज के आधार पर चोरों के पहचान होने का दावा किया है। SDO सोनल कुमारी ने बताया कि, चोरों ने मंदिर के सेवक जगमोहन के घर में लगे चार CCTV को तोड़ दिया था, लेकिन पूरी घटना का फुटेज मिल गया है। चोरों की पहचान हो गई है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

MORE NEWS>>>दिलचस्प क्राइम ड्रामा बंबई मेरी जान की प्रीमियर डेट का हुआ ऐलान, 14 सितंबर को प्राइम वीडियो पर दुनिया भर में होगी लॉन्च

Leave a Comment