Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

कोलारस विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने दिया भाजपा से इस्तीफा, अगला कदम क्या होगा इस बारे में नहीं मिले कोई संकेत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कोलारस विधायक बीरेंद्र रघुवंशी ने गुरूवार को भाजपा कार्यसमिति से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी पुष्टि शिवपुरी स्थित अपने निज निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की है। हालांकि, उनका अगला कदम क्या होगा फ़िलहाल इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं।

विधायक बीरेंद्र रघुवंशी
विधायक बीरेंद्र रघुवंशी

रघुवंशी ने अपने त्यागपत्र में लिखा कि, पूरे ग्वालियर-चंबल में मेरे जैसे कई कार्यकर्ता हैं, जिनकी उपेक्षा नवागत भाजपाई कर रहे। वहीँ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि, “सिंधिया जी ने यह कहकर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सिंधिया जी ने किसान कर्ज माफी करना तो दूर आज दिन तक कर्जमाफी की बात तक नहीं की हैं।”

आपको बता दें कि, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में रघुवंशी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ी थी।

विदिशा में 2 लोगों की बेतवा नदी में डूबने से मौत –

उधर, विदिशा में बेतवा नदी में डूबने से 2 लोगों की मौत हो गई। दोनों ही युवक बुधवार सुबह घर से निकले थे, देर रात तक नहीं लौटे तो परिजन ने पुलिस थाने में सूचना दी। गुरुवार सुबह होमगार्ड की टीम बेतवा नदी पर बने हेमामालिनी डैम के घाट पर पहुंची और सुबह 7.45 बजे शरीफ खान और 9 बजे राकेश मालवीय का शव निकाला गया। परिजन के अनुसार, दोनों मछली पकड़ने के लिए गए थे।

MP Live Updates
MP Live Updates

MORE NEWS>>>श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट ने किया मीडियाकर्मियों का सम्मान, सकारात्मक लेखनी से शहर के विकास को नई दिशा देते हैं पत्रकार

Leave a Comment