Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

रेस्टोरेंट बिल पर लिखी थी गाली, साथ में पैसे भी मांगे, जब शख्स ने विरोध किया तो खुला रहस्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कहानी कुछ यूँ है कि, ‘एक शख्स रेस्टोरेंट में अपनी पत्नी के साथ डिनर करने गया और दोनों ने पूरी शाम खाने का लुत्फ़ उठाया, फिर इन्हें बिल भरना था। जब इन्होंने बिल देखा, तो उस पर गाली लिखी थी और साथ में उसके पैसे भी मांगे गए थे। जिसे देख दोनों हैरान हो गए, इन्होंने बिल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म रेडिट पर शेयर की, जिसे देखने के बाद हर कोई हैरानी जताने लगा। लेकिन जब इसके पीछे का रहस्य खुला, तो कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।

Abuse word on bill
Abuse word on bill

दरअसल, यह मामला अमेरिका का है। उस शख्स ने तस्वीर को शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे डिनर की रसीद पर मेरे लिए एक मैसेज लिखा है.’ बिल में लिखी बात सुनकर लोग हैरानी जताने लगे और तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। बिल में कुल छह आइटम लिखे दिख रहे हैं, जिसमें ‘You’re an A**hole’ भी लिखा है, जिसके लिए 15 डॉलर मांगे गए हैं।

कैसे सुलझा पूरा रहस्य?

पहले तो शख्स को लगा कि शायद वेटर उससे किसी बात का बदला ले रहा है या फिर किसी स्टाफ मेंबर ने गुस्से में ऐसा किया है। लेकिन जब शख्स ने इस बारे में पूछा तो पता चला कि, “ये एक ड्रिंक का नाम है” जो उसने अपनी पत्नी के साथ पी थी, वो बिल देखकर कॉकटेल का नाम ही भूल गया था। रेडिट पोस्ट बाद में वायरल हो गई और इस पर 40,000 से अधिक अपवोट आए हैं।

Abuse word on bill
Abuse word on bill

जानिए क्या बोल रहे हैं लोग ?

एक यूजर ने कहा, ‘काश हम ग्राहकों से एक a*****s होने के लिए पैसे ले पाते और हम इससे बहुत पैसा कमा लेते।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से चाहता हूं कि, वेट स्टाफ इस तरह सर्विस चार्ज से निपट सके।’ तीसरे यूजर ने कहा, ‘मुझे हर हर वक्त यही गाली दी जाती है।’ चौथे यूजर ने कहा कि, ‘ऐसा लगता है कि ये कॉकटेल के नाम की वजह से ही 15 डॉलर ले रहे हैं।’

MORE NEWS>>>

Leave a Comment