Search
Close this search box.

BREAKING NEWS

“धर्मा प्रोडक्शन” की फ़िल्म के लिए मुंबई की सुप्रसिद्ध कास्टिंग एजेंसी ‘जोगी फ़िल्म कास्टिंग’ इन्दौर में करेगी ऑडिशनमुख्यमंत्री डॉ यादव ने दिखायी संवेदनशीलता, काफिला रुकवाकर पीड़िता की सुनी समस्यामप्र के सबसे बड़े बिना कर के विकास बजट पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को मंत्री राकेश शुक्ला ने दिया धन्यवाद……मध्यप्रदेश का धार्मिक मुख्यालय उज्जैन होगाअनाथ आश्रम में हो रहे घोर अनियमितताओं और गंभीर आरोपों की जांच की मांग: कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने उठाए कई सवालGolden Temple में लगे खालिस्तानी नारे.इंदौर में नोटा के नंबर 1 आने पर कांग्रेस ने केक काटकर मनाया जश्न .सलमान खान पर हमले की नाकाम साजिश.कीर्तन कर पहुंचे वोट डालने.सेना के जवानों ने डाला वोट.

मेरी माटी मेरा देश का दूसरा चरण हुआ प्रारंभ, सांसद शंकर लालवानी ने किया शुभारंभ, 31 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र इन्दौर द्धारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया। इस अभियान के दूसरे चरण में राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत अनेक कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक आयोजित किये जायेंगे।

MP Sankar Lalwani
MP Sankar Lalwani

सांसद शंकर लालवानी ने अभियान का शुभारंभ भारतीय सेना के ले. वीर शहीद संदीप बोरिया के निवास से मिट्टी कलश में संग्रहित कर किया। अभियान के तहत 31 अक्टूबर 2023 तक जिले की ग्राम पंचायतो में स्वयंसेवक/युवा मण्डल सदस्य/पदाधिकारी/पंच/सरपंच आदि के सहयोग से घर-घर से मिट्टी कलश में संग्रहित की जायेगी।

सांसद लालवानी ने वीर शहीद संदीप बोरिया जी के निवास पहुंचकर शहीद की पत्नी डाली बोरिया का शाल/श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के वीर सपूत सन्दीप जी ने अपने जीवन के स्वर्णीम काल को भारत माता की रक्षा हेतु समर्पित किया। आपकी देश भक्ति सेवा को नमन। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में देश में यह अभियान चलाया जा रहा हैं।

Indore News
Indore News

अभियान के अंतर्गत गांव-गांव रैलियां निकाली जायेंगी और ग्रामो में पंच प्रण की शपथ दिलाई जायेगी। स्कूलो में शिलाफलकम लगाई जायेगी अमृत वाटिकाओ में पौधो का रोपण होगा

MORE NEWS>>>जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता आयोजित, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 6 सितंबर को खंडवा से करेंगे यात्रा का शुभारंभ

Leave a Comment