Madhya PradeshRajneeti

मालिनी गौड़ के बेटे ने कांग्रेसियों को पीटा, इंदौर-4 में जय झूलेलाल कहने पर हुआ विवाद, थाने पर भी हंगामा

इंदौर जिले की 9 सीटों पर अब तक 40% मतदान

इंदौर जिले की 9 सीटों पर वोटिंग जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी। दोपहर 1 बजे तक जिले में औसत 40% वोटिंग हुई हैं। शहरी सीटों पर वोटिंग धीमी है। सबसे कम इंदौर-2 में 35.2% प्रतिशत जबकि सबसे ज्यादा देपालपुर में 46.2% वोट डले हैं।

इंदौर-4 के सिंधी कॉलोनी में दोपहर में कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने हो गए। जिसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ा। VIDEO में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्यसिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। विवाद के बाद जूनी इंदौर थाने पर भी हंगामा हो गया।

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी भी थाने पर पहुंचे, आरोप है कि – “जय झूलेलाल कहने पर गौड़ और समर्थकों द्वारा पिटाई की गई।” इधर, इंदौर-3 में गाड़ी अड्‌ढा इलाके में कांग्रेस प्रत्याशी पिंटू जोशी के साथ झूमाझटकी की खबर है।

इससे पहले, इंदौर-3 में दो जगह फर्जी मतदान की शिकायत कांग्रेस ने की है। उधर, महू में हमले में 2 कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं और 1 भाजपाई को हिरासत में लिया गया है। इधर, सांवेर रोड पर छुट्‌टी के दिन काम कराने पर एक ट्यूब-टायर यूनिट को कलेक्टर ने बंद करा दिया है। अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे।

इंदौर जिले की 9 सीटों पर अब तक मतदान – 

Vidhansabha Elections 2023
Vidhansabha Elections 2023

MORE NEWS>>>कुलगाम में लश्कर के 5 आतंकी मारे गए, घाटी में 19 घंटे बाद खत्म हुआ एनकाउंटर, ड्रोन कैमरे से देखी गई आतंकियों की बॉडी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button