MP News: MPPSC राज्य वन सेवा परीक्षा 2023 के परिणाम में आलीराजपुर जिले के पांच युवाओं ने फॉरेस्ट रेंजर ऑफिसर के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। आदिवासी कर्मचारी अधिकारी संगठन (आकास) ने चयनित युवाओं का फुल माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में आकास जिलाध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने युवाओं को कड़ी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की प्रेरणा दी। चयनित युवाओं ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम और अनुशासन को दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर भावसिंह डावर का भी स्वागत किया गया।
खिवनी वन्यजीव अभ्यारण्य का दौलतपुर गेट खुला
खिवनी वन्यजीव अभ्यारण्य में दौलतपुर गेट का शुभारंभ किया गया, जिससे भोपाल और सीहोर से आने वाले पर्यटकों की दूरी 142 किमी से घटकर 83 किमी रह गई। गेट पर सुलभ शौचालय और नाश्ते की व्यवस्था की गई है। पर्यटक अब जंगल के रास्ते वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकेंगे। अभ्यारण्य का क्षेत्रफल 134.777 वर्ग किमी है। इसके विस्तार और संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नए क्षेत्रों को जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया है। यह प्रस्ताव खिवनी और ओंकारेश्वर राष्ट्रीय उद्यान के बीच एक कॉरिडोर के रूप में काम करेगा।
MORE NEWS>>.गणतंत्र दिवस पर इंदौर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम