राजस्थान के बूंदी जिले में पड़ोसी युवक की छेड़छाड़ से परेशान होकर 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 14 साल की नाबालिग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय माता-पिता पास के गांव में एक शोक सभा में गए हुए थे और नाबालिग घर पर अकेली थी।
छात्रा के पिता पर ही केस दर्ज कराया –
मृतक छात्रा के पिता का आरोप है कि, पिछले चार-पांच महीने से मोहल्ले में रहने वाला एक छात्र बेटी को परेशान कर रहा था। 2 माह पहले आरोपी छात्र और परिजनों को हमने समझाया था, लेकिन वह हम पर ही नाराज हो गए और छात्रा के पिता के खिलाफ ही धमकी देने का मामला थाने में दर्ज करवा दिया।
इसके बाद बेटी की छेड़छाड़ का विरोध करने वाले पिता को ही शांतिभंग के आरोप में अपनी जमानत करवा कर पुलिस से पाबंद होना पड़ा। जबकि, उनकी बेटी से छेड़छाड़ हुई थी और उनकी बात किसी ने नहीं सुनी।
मृतका के पिता के अनुसार, बुधवार को भी स्कूल से आते समय आरोपी छात्र ने हमारी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी। कुछ दिनों से बेटी तनाव में चल रही थी और उनसे बातचीत करना भी कम कर दिया था। छेड़छाड़ से परेशान होकर ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इसलिए आरोपी छात्र और उसके माता-पिता पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
DSP महावीर शर्मा ने बताया कि, घटना जिले के तालेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार की है। छात्रा के पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी 11वीं क्लास का स्टूडेंट है। फ़िलहाल मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों को भी सचेत रहना चाहिए।