MP Live Updates: मुख्यमंत्री आज तीर्थनगरी महाकुंभ नगर पहुंचेंगे। वह पांच घंटे तक यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। मौनी अमावस्या स्नान पर भी विशेष ध्यान रहेगा।
मध्यप्रदेश में आंशिक शराबबंदी
मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी लागू होगी। उज्जैन, अमरकंटक और दतिया में शराब की बिक्री बंद कर दी जाएगी। सरकार ने यह फैसला धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया है।
मप्र में शराब दुकानों की नीलामी के नए नियम
मध्यप्रदेश में शराब दुकानों की नीलामी अब बोली लगाकर की जाएगी। सरकार ने नई व्यवस्था के तहत सभी दुकानों पर पीओएस मशीन से बिलिंग अनिवार्य कर दी है। बीयर और वाइन बार अलग से खोले जाएंगे। इसके अलावा, दुकान स्तर पर शराब का ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू होगा। शराब के स्टॉक को आबकारी विभाग के मोबाइल एप पर एंट्री करना अनिवार्य होगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने महेश्वर कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी और महू में अंबेडकर विवि के लिए ₹25 करोड़ की स्वीकृति की सराहना की। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने और झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया।(MP Live Updates)
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे