Bhopal News: इस बार 26 जनवरी को भोपाल में लाल परेड पर 22 विभागों की झांकियां ‘विरासत से विकास’ थीम पर सजेंगी। इनमें 1950 से अब तक की उपलब्धियों की झलक दिखेगी। उज्जैन के महाकाल मंदिर और रातापानी टाइगर रिजर्व की झांकियां भी शामिल होंगी। मंच पर 200 कलाकार लोक और जनजातीय नृत्य प्रस्तुत करेंगे। सहकारिता विभाग ने अपनी झांकी में राज्य के सहकारिता आंदोलन के विकास को दर्शाया है।
गणतंत्र दिवस की रिहर्सल
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल पूरी हो गई। इस दौरान डमी राज्यपाल ने परेड की सलामी दी और संयुक्त परेड का आयोजन किया गया। 13 टुकड़ियों में एमपी एटीएस, एसटीएफ, सीआरपीएफ, एनसीसी, महिला पुलिस बल, अश्वरोही दस्ते, होम गार्ड और पुलिस बैंड शामिल रहे।
मध्यप्रदेश में मौसम का बदलाव
मध्यप्रदेश में पिछले पांच दिनों में तापमान में 10 डिग्री तक का इजाफा हुआ है। अधिकतम तापमान कई जिलों में 31 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि भोपाल 10.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट की संभावना है। दो सिस्टम की सक्रियता से हवा का रुख दक्षिण-पूर्वी बना हुआ है।
MORE NEWS>>>मुख्यमंत्री का महाकुंभ दौरा आज