टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति
हेमंत खंडेलवाल बने मध्यप्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा संगठन में मिशन 2029 के लिए नई टीम तैयार

Hemant Khandelwal: मध्यप्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा की जगह अब बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल पार्टी की कमान संभालेंगे। प्रदेश भाजपा संगठन में यह बड़ा बदलाव हुआ है।

मंगलवार को खंडेलवाल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था और चूंकि केवल एक ही नामांकन था, इसलिए उनका चयन पहले ही तय हो गया था। आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पर्यवेक्षक एवं चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। संगठन में यह बदलाव आगामी चुनावी रणनीति और मिशन 2029 की तैयारियों की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री का समर्थन
हेमंत खंडेलवाल न सिर्फ संगठन से वर्षों से जुड़े हुए हैं, बल्कि उनके पिता विजय खंडेलवाल भी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक हेमंत को आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का समर्थन प्राप्त है। यही नहीं, संघ से निकटता और ज़मीनी पकड़ ने उन्हें अन्य दावेदारों से आगे कर दिया है।
