टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश पदोन्नति नियम 2025 पर कानूनी संकट

कोर्ट के निर्णय तक नहीं होगी DPC

MP Promotion Rules 2025: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए पदोन्नति नियम 2025 को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। इस संबंध में याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

MP Promotion Rules 2025
MP Promotion Rules 2025

कोर्ट ने सरकार से स्पष्ट करने को कहा है कि 2002 के पुराने नियमों, 2025 के संशोधित नियमों और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों में क्या मूलभूत अंतर हैं। इस दौरान महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कोर्ट को अंडरटेकिंग दी है कि मामले के अंतिम निपटारे तक डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की कोई बैठक आयोजित नहीं की जाएगी। यह मामला राज्य कर्मचारियों के प्रमोशन, आरक्षण और वरिष्ठता को लेकर संवेदनशील मोड़ पर खड़ा है, जिसकी अगली सुनवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

MP Promotion Rules 2025
MP Promotion Rules 2025

भोपाल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां बम होने की धमकी मिली। जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। CISF, स्थानीय पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों की आवाजाही पर सतर्क निगरानी रखी गई और कुछ देर के लिए सुरक्षा कारणों से उड़ानों की गतिविधियों पर भी असर पड़ा। हालांकि शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है और धमकी की सोर्स पता लगाया जा रहा है।

MORE NEWS>>>रियो में 17वाँ BRICS महासम्मेलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।