टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

BJP ने किए नए संगठन प्रभारी नियुक्त

प्रदेश संगठन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

MP BJP: बीजेपी ने मध्य प्रदेश में संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए नए संभागीय संगठन प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इस बदलाव में इंदौर के गौरव रणदीवे को सागर संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि डॉक्टर निशांत खरे को ग्वालियर संभाग का नया प्रभारी बनाया गया है।

MP BJP
MP BJP

इसके अलावा इंदौर की अहम जिम्मेदारी अब रणबीर रावत को दी गई है। माना जा रहा है कि पार्टी ने आगामी राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने और संगठन को बूथ स्तर तक और सक्रिय करने के लिए ये नियुक्तियां की हैं। नए प्रभारियों के आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी नए उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इससे संगठनात्मक गतिविधियों में और तेजी आएगी।

सिंहस्थ 2028 का काउंटडाउन

उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को लेकर तेज़ी दिखा रही है और ये तेजी अचानक नहीं आई बल्कि यह कमिश्नर आशीष सिंह की सख्त मॉनिटरिंग का सीधा असर है। हर रोज़ विभागवार समीक्षा, हर प्रोजेक्ट की ग्राउंड रिपोर्ट और हर अधिकारी की जवाबदेही—आशीष सिंह ने सिस्टम को अलर्ट मोड पर डाल दिया है।

उनका साफ कहना है कि, डेडलाइन कोई विकल्प नहीं, और क्वालिटी पर ज़रा सा भी समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग, सड़क काम, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और CSR वाली योजनाएँ फास्ट-ट्रैक मोड पर हैं। कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि जिस विभाग में ढिलाई दिखी, वहाँ कार्रवाई तय है। साफ है कि इस बार सिंहस्थ की तैयारी कागज़ पर नहीं, जमीन पर नज़र आनी ही चाहिए।

MORE NEWS>>>BJYM के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।