टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में कोरोना वैरिएंट B.2.86 का पहला मामला, अरबिंदो हॉस्पिटल में जीनोम सिक्वेसिंग से हुई पुष्टि, 52 वर्षीय मरीज में मिले लक्षण

शहर में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव केस मिले

इंदौर में पहली बार कोविड के नए वैरिएंट B.2.86 के पॉजिटिव होने का पहला मामला सामने आया है। इस केस में संबंधित 52 वर्षीय पुरुष मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग अरबिंदो हॉस्पिटल में की गई थी और रिपोर्ट आने पर इसमें नए वैरिएंट से पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

Covid Variant B.2.86
Covid Variant B.2.86

हॉस्पिटल में हर 15 दिन में कोविड की स्क्रीनिंग की जा रही थी, इसी में यह खुलासा हुआ है। यह मरीज BSF रोड इंदौर निवासी जिसे होम आइसोलेट किया गया है। हॉस्पिटल के डॉ. महक भण्डारी ने बताया कि, इस नए वैरिएंट में अधिक म्यूटेशन की क्षमता है। सीनियर साइंटिस्ट का कहना हैं कि – “यह प्रभावी नहीं है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और नए वैरिएंट के प्रति सावधानी बरतने का सुझाव दिया है। अस्पताल में सुरक्षा उपायों को लेकर भी जोर दिया जा रहा है।”

ओमिक्रॉन जैसा ही है B.2.86 –

कोविड का नया वैरिएंट कई देशों में रिपोर्ट किया गया है। यह 17 अगस्त 2023 को वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग (VUM) के रूप में आईडेंटिफाई किया गया था। यह ओमिक्रॉन (B.2) जैसा ही है और इसके नए वैरिएंट JN-1 सहित अन्य को आईडेंटिफाई किया जा रहा है।

Covid Variant B.2.86
Covid Variant B.2.86

शहर में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव केस मिले –

उधर, बुधवार को इंदौर में कोरोना के 4 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें एक 42 वर्षीय व्यक्ति है जो एयरपोर्ट क्षेत्र का है। उसकी दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। कैट कॉलोनी निवासी एक 55 वर्षीय महिला व BSF रोड निवासी एक 52 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं जिन्हें होम आइसोलेट किया है।

इन दोनों को होम आइसोलेट किया गया है। एक अन्य 22 ‌‌‌वर्षीय युवती निवासी बड़ी भमोरी भी पॉजिटिव पाई गई जिसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है और इन चारों मरीजों को वैक्सीन के दोनो डोज लग चुके हैं। बुधवार को तीन मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया हैं, शहर में अब 8 एक्टिव केस है। इस बार दिसम्बर और जनवरी के 10 दिनों में अब तक 25 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

Covid Variant B.2.86
Covid Variant B.2.86

MORE NEWS>>>श्री कोष्टी समाज महानगर युवक-युवती परिचय सम्मलेन के निमंत्रण कार्ड, फोल्डर का विमोचन हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।