मप्र के गुना में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हीरेंद्र सिंह उर्फ बंटी बना पर सिटी कोतवाली में FIR हुई है। उन पर पार्टी के ही गुना जिला उपाध्यक्ष व यादव महासभा के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष आरएन यादव को धमकाने और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ नारेबाजी के गंभीर आरोप हैं।
बंटी बना की मौजूदगी में उनके समर्थकों ने यादव के घर पर तोड़फोड़ की। इस पूरे विवाद की यादव ने कॉल रिकॉर्डिंग और CCTV फुटेज भी जारी किए थे। कॉल रिकॉर्डिंग में बंटी बना, आरएन यादव को कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘तुम UP के ग्वाल हो, वहीं जाओ।’
यादव ने घटना के अगले 30 दिसंबर को इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। जांच के बाद 5 लोगों पर नामजद केस किया गया है। FIR के मुताबिक, घटना 29 दिसंबर की रात 10.17 बजे की है। जहाँ बंटी बना अपने 10-15 साथियों के साथ पिस्तौल, बंदूक और धारदार हथियार लेकर आये और यादव के घर पर डंडे और पत्थरों से हमला किया। नेम प्लेट तोड़ दी और अंदर घुसकर भी तोड़फोड़ की। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुर्दाबाद के नारे लगाए और यादवों को अपशब्द कहे।
पढ़िए, पूरी बातचीत –
-
फोन करने वाला: आरएन यादव जी बोल रहे हैं?
-
आरएन यादव: बिल्कुल।
-
फोन करने वाला: भैया, शिब्बू बोल रहा हूं पिलाघाटा हाउस से, बना जी बात करेंगे, बंटी बना जी, बात कर लें आप…।
-
आरएन यादव: करा दीजिए।
-
बंटी बना: हैलो, आरएन…
-
आरएन यादव: राधे-राधे।
-
बंटी बना: राधे-राधे, यार ये बताओ आरएन यादव, तुम को घमंड किस बात का है?
-
आरएन यादव: किसलिए?
-
बंटी बना: तुमने पूरे चुनाव में मेरा विरोध क्यों किया?
-
आरएन यादव: कहां पर किया, मैं तो खुद गया था चुनाव प्रचार करने, सिंगल व्यक्ति बता दो आप तो…
-
बंटी बना: थोड़ा धीरे तो बात कर, इतना गुस्से में क्यों बात कर रहे हो?
-
आरएन यादव: तो भैया, सिंगल व्यक्ति तो बता दो न, जिसको मैंने ये बोला हो…
-
बंटी बना: मेरे पास तो बहुत सारी चीजें हैं, बहुत सारे रिकॉर्ड हैं।
-
आरएन यादव: नहीं, नहीं। सिंगल व्यक्ति तो बता दो, मेरे को जिन्होंने भेजा था संघ से…
-
बंटी बना: और तुम चुनाव में बीच में मुझसे ये उम्मीद कर रहे थे कि जब तुम टिकट मांग रहे थे और बाद में बंटी बना जी आकर तुमसे कहें कि मेरा प्रचार करो। ये तुमने गलतफहमी पाल ली थी।
-
आरएन यादव: मैं किसी से नहीं मांग रहा था। मैं तो संगठन का आदमी हूं। संगठन जहां कहेगा, वहां जाऊंगा।
-
बंटी बना: सुनो, सुनो मेरी बात, तुम उम्मीद कर रहे थे कि मैं हाथ जोड़ूं तुम्हारे आकर…
-
आरएन यादव: मेरे कोई हाथ नहीं जोड़े। मैं संगठन का आदमी हूं। संगठन कहेगा, वहां जाता हूं।
-
बंटी बना: यार तुम यूपी के रहने वाले हो। राघोगढ़ में क्यों ऐसी-**# करा रहे हो। तुम यूपी में देखो न अपना संगठन।
-
आरएन यादव: किसलिए देखो यूपी में, मध्यप्रदेश का हूं मैं, 30 वर्षों से यहां हूं।
-
बंटी बना: तुम तो ग्वाल हो यूपी के…
-
आरएन यादव: अरे मैं तो कुछ भी हूं, शुद्ध ठाकुर हूं, शुद्ध यादव हूं।
-
बंटी बना: अच्छा…
-
आरएन यादव: यस…
-
बंटी बना: आरएन…. (इसके बाद कॉल कट जाता है)