इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में एक ऑटो ड्राइवर की काफी बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। ऑटो चालक को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हत्याकांड का एक वीडियो भी सामने आया है। जो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं।
एमजी रोड पुलिस के मुताबिक, घटना पीर गली इलाके की है। यहां जगदीश पुत्र सूरजपाल सिंह चौहान निवासी गोविंद कॉलोनी पर सिकंदर उर्फ देवा और नितिन ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे जगदीश के सिर पर गंभीर चोट आने के बाद आरोपी उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। जहाँ मंगलवार देर रात उसकी मौत हो गई।
देवा से थी जगदीश की पत्नी की दोस्ती –
जांच में सामने आया है कि, रेखा पहले देवा की शॉप पर ही काम करती थी और इसी दौरान दोनों में दोस्ती हो गयी। शंका के चलते जगदीश ने नौकरी छुड़वा दी। लेकिन इसी बीच जगदीश को पता चला कि, रेखा अभी भी देवा से बात करती है। इसके चलते जगदीश ने बात करने के दौरान पत्नी का मोबाइल भी देख लिया। वहीं, पीरगली में जाकर देवा से भी मोबाइल छीन लिया।
इसके बाद देवा ने अपने साथी नितिन की मदद से दुकान में बंद कर बुरी तरह से लोहे के एगंल से जगदीश के सिर पर आधा दर्जन वार किये। करीब आधे घंटे तक उसे दुकान में बंद रखा और बाद में एंबुलेंस से दोस्त दिलीप अस्पताल ले गया। यहां जगदीश ने दम तोड़ दिया। फ़िलहाल, पुलिस ने इस मामले में सिकंदर उर्फ देवा और नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, महिला से अवैध संबंधों को लेकर भी बीत कही जा रही है।
हत्या का लाइव VIDEO वायरल –
इस हत्याकांड का लाइव एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें जगदीश को दुकान के अंदर देवा ले जाता दिखाई दे रहा है। आरोपी ने यहां बुरी तरह से जगदीश के सिर पर वार किये। इसके बाद वह लगातार उसे मारते रहा। दुकान में मौजूद दिलीप ओर नितिन ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह नही रुका। फिलहाल पुलिस ने वीडियो जब्त कर दुकान को भी सील कर दिया हैं और आरोपी से लोहे की रॉड भी जब्त कर ली है।