Bhopal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 25 दिसंबर को बुंदेलखंड की जीवन दायिनी केन बेतवा लिंक परियोजना का छतरपुर में शुभारंभ होगा।
मध्य प्रदेश की पूरे देश में एक विकसित राज्य के रूप में पहचान बन गई है। यहां पर नदी जोड़ो अभियान के तहत केन बेतवा लिंक, पार्वती काली सिंध चंबल लिंक परियोजना का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें एक बड़े हेक्टेयर में भूमि सिंचित होने के साथी आम आदमी को लाभ मिलेगा। गरीब कल्याण के लिए कई कार्य किए गए हैं जिसमें इंदौर की हुकुमचंद मिल के 4800 श्रमिकों को लंबित 224 करोड रुपए राशि का भुगतान किया गया, संबल परियोजना में 895 करोड रुपए के अनुग्रह राशि का अंतरण, सामाजिक सुरक्षा योजना में 3000 करोड रुपए से अधिक राशि का अंतरण, प्रधानमंत्री आवास योजना में 8 लाख से अधिक परिवारों का सपना सरकार किया गया, स्वामित्व योजना में 24 लाख लोगों को अधिकार पत्र वितरित कर मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान बना, किसान कल्याण के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीएम किसान समृद्धि केंद्र की स्थापना होगी।
प्रदेश के विश्वविद्यालय को गुणवत्तापूर्ण और उच्च शिक्षा के लिए 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस प्रारंभ। महिला सशक्तिकरण की दिशा में शासकीय सेवाओं में महिलाओं का 35% आरक्षण मिलेगा। लाडली बहन योजना में 1.29 करोड़ बहनों को लाभ दिया जा रहा है। वही 26 लाख लाडली बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर की रिफलिंग भी की जा रही है। 850 एमएससी इकाइयों को 275 करोड रुपए का अनुदान किया गया।उद्योग एवं रोजगार में 2025 को औद्योगिक वर्ष के रूप में घोषित किया गया है। अब तक संपन्न हुई 6 रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उज्जैन जबलपुर ग्वालियर सागर रीवा नर्मदा पुरम पूरी तरीके से सफल रही है।
प्रदेश के हर जिले में निवेश प्रोत्साहन केंद्र प्रारंभ किए गए वही संस्कृति से बात की जाए तो श्री कृष्ण लीलाओं से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों एवं अमझेरा को जोड़कर श्री कृष्ण पाथेय का निर्माण किया जाएगा। 1450 किलोमीटर लंबे श्री राम वन गमन पथ निर्माण का निर्णय लिया गया। प्रत्येक नगरी निकाय में गीता भवन के निर्माण का निर्णय । गीता जयंती पर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव मनाया गया। शासकीय कैलेंडर में विक्रम संवत अंकित करना प्रारंभ किया गया। वही साइबर तहसील से नामांतरण बटवारा जैसे राजस्व प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण प्रारंभ किया गया।आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है जिसमें आयुष्मान भारत योजना सबसे प्रमुख योजनाओं में से एक है। वहीं गो संवर्धन बोर्ड का प्रावधान। प्रत्येक 50 किलोमीटर पर घायल गायों के इलाज के लिए हाइड्रोलिक कैटल लिफ्टिंग का प्रबंध ।
टाइगर रिजर्व की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए भोपाल के रातापानी वन्य अभ्यारण आठवां टाइगर रिजर्व बना ,वही माधव नेशनल पार्क भी टाइगर रिजर्व घोषित होगा। सिंहस्थ 2028 की तैयारियां प्रारंभ कर टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है। साथ ही सिंहस्थ मेले के दौरान आने वाले अखाड़े श्रद्धालुओं की स्थाई संरचना के माध्यम से आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। वही मां शिप्रा शुद्धिकरण का संकल्प पूरा करने के लिए 599 करोड़ की लागत से बनने वाली कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना का काम शुरू हुआ। सिंहस्थ में श्रद्धालु शिप्रा के जल से स्नान करेंगे। पर्यटन को नए आयाम देने के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया गया ।प्रदेश में मेट्रोपोलिटन क्षेत्र का गठन किया जाएगा। हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन का विकास किया जाएगा।
MORE NEWS>>>इस भिखारिन की एक हफ़्ते की कमाई सुनी क्या?